कभी ट्रेन से कूदकर सुसाइड करना चाहती थी ये एक्ट्रेस, आज अदाकारी से कमाया नाम

Deepak Pandey
3 Min Read

छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी टीनेज स्ट्रगल के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि जब वह कॉलेज के दिनों में लोकल ट्रेन से कॉलेज जाया करती थीं तो उनके मन में सुसाइडल विचार आया करते थे। Mrunal Thakur Living Her Dream Through 'Baahubali' Seriesउन्होंने कहा कि आगे की पढ़ाई के लिए गलत फील्ड का चुनाव करने से भी आपकी मेंटल हेल्थ प्रभावित हो सकती है। उन्होंने ये भी बताया कि वह किस तरह से इन विचारों से बाहर निकलीं।Jersey Actress Mrunal Thakur Reveals She Is Not In The Bollywood Industry  To Become A Star, View Her Pics | Mrunal Thakur Photos: तूफान, जर्सी जैसी  कई बड़ी फिल्मों में नज़र आएंगी

लोकल ट्रेन में आए अजीब ख्याल

मृणाल ने अपने इस इंटरव्यू में बताया कि 15 से 20 की उम्र के बीच जब बच्चे ये सोच रहे होते हैं कि उन्हें आगे क्या करना है तो वो कई तरह की परेशानियों का सामना करते हैं जिनकी वजह से उनके मन में सुसाइडल विचार आने लगते हैं। इसपर जब मृणाल से पूछा गया कि क्या उन्होंने ऐसा कुछ देखा है तो एक्ट्रेस ने कहा, मैं लोकल ट्रेन से ट्रेवल किया करती थी और मैं दरवाजे के पास खड़ी होती थी । कई बार मैं सोचती थी क्या मैं यहां से नीचे कूद जाऊं।super 30 actress mrunal thakur bold look in the pool, see stunning photos - मृणाल  ठाकुर पूल में लगा रहीं हैं बोल्डनेस का तड़का, देखें स्टनिंग PHOTOS

डेंटिस्ट बनाना चाहते थे पिता

अपनी खुद की जिंदगी का उदाहरण देते हुए मृणाल ने बताया कि उनके माता-पिता चाहते थे कि वह डेंटिस्ट बनें लेकिन वह मास कॉम्यूनिकेशन करना चाहती थीं। हालांकि, जब उन्होंने देखा कि इस कोर्स से उन्होंने जो एक्सपेक्ट किया है वो उन्हें मिला तो इससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ा। उन्होंने ये भी बताया कि तब वह मुंबई में अकेले रहती थीं और इससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई थीं। हालांकि, सेल्फ डाउट के बाद भी मृणाल को अपनी एबिलिटीज पर हमेशा पूरा भरोसा था।Mrunal Thakur Bio, Age, Height, Family, Boyfriend, Facts

कई मौकों पर आए सुसाइड के ख्याल

मृणाल ने बताया कि कई बार उन्हें लगता था कि उन्होंने अच्छा नहीं किया है और वह इस तरह से अपने जीवन में कुछ नहीं कर पाएंगी। उन्होंने कहा, मुझे लगता था कि 23 की उम्र में मेरी शादी हो जाएगी और बच्चे हो जाएंगे और मैं बस वही नहीं चाहती थी। उन्होंने ये भी कहा कि वह कुछ अलग करना चाहती थीं और इस वजह से उन्होंने उस समय ऑडिशन देने का फैसला किया था। उन्होंने ये भी बताया कि कई मौकों पर उन्हें ऐसा महसूस हुआ है कि वह कुछ भी अच्छे से नहीं कर सकती हैं।Entertainment Update : Mrunal Thakur, Few filmmakers envision women  characters with equal footing - Trusted Online News Portals In India |  Breaking News India

गौरतलब है कि मृणाल ठाकुर कुछ सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं, जिसमें सुपर 30, धमाका और जर्सी शामिल है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *