बॉलीवुड के बादशाह और सुपरस्टार शाहरुख खान के चाहने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी है. अपने अलग अंदाज़ के लिए मशहूर किंग खान ने धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित से लेकर दीपिका पादुकोण तक, लगभग इंडस्ट्री की सभी एक्ट्रेसेस के साथ का किया है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में शायद ही कोई ऐसी एक्ट्रेस होगी, जिसने शाहरुख खान के साथ स्क्रीन न शेयर किया हो या फिर स्क्रीन शेयर न करना चाहती हो. हालांकि तमाम अभिनेत्रियों में एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जिन्होंने शाहरुख खान के साथ काम करने से इनकार कर दिया था.
दरअसल, ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में शाहरुख और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में साउथ की एक एक्ट्रेस ने किंग खान के साथ स्क्रीन शेयर करने से मना कर दिया था, आखिर क्या थी इसकी वजह, चलिए जानते हैं.
हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा हैं. क्यों चौंक गए ना, लेकिन यह सच है बताया जाता है कि फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के गाने ‘वन टू थ्री फोर’ गाने के लिए नयनतारा को अप्रोच किया गया था।
लेकिन एक्ट्रेस ने बड़ी ही विनम्रता से शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने से इनकार कर दिया था. नयनतारा के इनकार करने के बाद इस किरदार को प्रियामणि ने निभाया था. हालांकि शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने से इनकार करने की वजह एक्ट्रेस ने नहीं बताई.
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर यह फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई तो यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख-दीपिका के अलावा सत्यराज, निकितन धीर और कामिनी कौशल मुख्य भूमिका में नज़र आए थे.
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 400 करोड़ रुपए की कमाई की थी. यकीनन फिल्म की सफलता देखने के बाद नयनतारा को अपने फैसले पर पछतावा तो हुआ ही होगा.
View this post on Instagram
नयनतारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म ‘अन्नात्थे’ में देखा गया था. इस फिल्म को सिरुथाई शिवा ने डायरेक्ट किया था. इसके अलावा नयनतारा को ‘राजा रानी’, ‘अरम’, ‘इमैका नोदिएगल’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. नयनतारा तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों काफी सक्रिय हैं.
वहीं शाहरुख खान के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी. उन्होंने ‘दिल दरिया’, ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया है. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा.
इसके बाद शाहरुख ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. शाहरुख को आखिरी बार अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था और अब लंबे समय के बाद किंग खान एक बार फिर से फिल्म ‘पठान’ के ज़रिए जल्द ही स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं.