दोस्तों आज से कई साल पहले रामानंद सागर ने न केवल रामायण बल्कि श्री कृष्ण सीरियल भी बनाया था। आपको बता दें कि रामायण की तरह यह सीरियल भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था।
हालांकि यहां गौर करने वाली बात यह है कि इस सीरियल को रामायण की जगह दोबारा दूरदर्शन पर दिखाया जा रहा है। बहरहाल, आज हम बात करने जा रहे हैं श्रीकृष्ण की मुख्य पात्र रुक्मिणी के बारे में।
श्री कृष्णा में पिंकी पारेख नाम की एक्ट्रेस ने रुक्मिणी का रोल प्ले किया था, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि वह आज कहां हैं और किस तरह की जिंदगी जी रही हैं।
बता दें कि इस एक किरदार को निभाने के बाद ही पिंकी पारेख घर में काफी लोकप्रिय हो गईं और उनकी प्यारी सी मुस्कान ने सभी का दिल जीत लिया।
वैसे बहुत कम लोग जानते हैं कि श्रीकृष्ण के बाद पिंकी पारेख दूरदर्शन के अन्य शो अलिफ लैला में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो पिंकी पारेख गुजरात की रहने वाली हैं।
इसलिए उन्होंने कई गुजराती फिल्मों में भी काम किया है।उन्होंने गुजराती फिल्म मन मोती ने कुछ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी जीता।
फिलहाल वे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की दुनिया से काफी समय से दूर हैं, लेकिन अब जब दर्शक उन्हें फिर से श्रीकृष्णा में देख रहे हैं तो हर जगह उनकी खूब चर्चा हो रही है।
ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि पिंकी पारेख इस इंडस्ट्री में दर्शकों की डिमांड पर वापसी जरूर करेंगी।उनका कहना है कि जो होता है अच्छे के लिए होता है।
तभी इस लॉकडाउन के कारण भूले-बिसरे कलाकारों को अपनी पहचान फिर से स्थापित करने का मौका मिलेगा।फिलहाल श्रीकृष्णा में पिंकी पारेख द्वारा निभाए गए रुक्मिणी के किरदार को दर्शकों का खूब पसंद आ रहा है।