कुछ समय पहले तक घरो में रौशनी के लिए ब्लब का उपयोग किया जाता था लेकिन आजकल जैसे बल्ब कही गायब से हो गए है और उनकी जगह एलईडी लाइट बल्ब ने ले ली है। एलईडी लाइट बल्ब की खास बात यह है कि वह ज्यादा एनर्जी नहीं लेते और बिजली की बचत भी करते हैं। इसके साथ ही एलईडी लाइट बल्ब बढ़िया चकाचौंध रोशनी भी देते हैं।
आज की अपनी इस पोस्ट के जरिये हम आपको एक ऐसे एलईडी बल्ब के बारे में बता रहे हैं जो लाइट जाने के बाद भी जलता रहेगा। जी हां, सही सुना आपने…. जैसा की हम सभी जानते है की गर्मी व बारिश के समय में पावर कट की समस्या सबसे ज्यादा होती है। बिजली कब चली जाए पता नहीं होता है। इससे घर के काम से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक पूरी तरह से प्रभावित हो जाती है।
इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ही हम आपके लिए रिचार्जेबल एलईडी बल्ब लेकर आये है। इन सभी बल्ब में बिल्ट-इन रिचार्जेबल बैटरी दी गई है जो बिजली जाने के बाद कई घंटे तक आपके घर को रोशन रखेंगे। इनके चलते आपको रोशनी की कोई परेशानी भी नहीं होगी। इतना ही नहीं इस बल्ब की कीमत भी बहुत कम है।
24 घंटे तक जलेगा बल्ब
यह एलईडी बल्ब 9 वाट का है और जिसकी वजह से लाइट जलते समय भी कोई खास बिजली की खपत नहीं करता है। ये एक एनर्जी सेविंग और बेस्ट क्वालिटी वाला एलईडी बल्ब हैं। इस एलईडी बल्ब का बैटरी बैकअप लगभग 24 घंटे का है, इसके साथ ही इस एलईडी बल्ब में ओवरचार्जिंग का ऑप्शन दिया गया है, जो चार्जिंग को कंट्रोल करता है।
इनवर्टर LED बल्ब के मोड
Mode 1 : इसे होल्डर में फिक्स कर दिया जाता है, जहां ये चार्ज होता रहता है। लाइट जाने पर ये ऑटो ऑन हो जाता है।
Mode 2 : इसे होल्डर में लगाकर स्विच से चार्जिंग आउटपुट बंद कर सकते हैं। यानी बैटरी की मदद से इसका बैकअप मिलेगा।
Mode 3 : ये चार्ज होगा, लेकिन लाइट जाने पर ऑन नहीं होगा। यानी आप इस अपनी मर्जी से ऑन कर पाएंगे।
बता दे की सस्ता दुकानदार नाम की वेबसाइट पर इस एलईडी को 1000 से ज्यादा लोगों ने खरीदा औरअपने रिव्यु दिया हैं। इसे ज्यादा से ज्यादा की रेटिंग दी गई है। अगर, आपको भी लगता है कि यह एलईडी बल्ब आपके काम का हो सकता है तो आप इसे खरीद सकते हैं।