Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की शादी की कुछ औक अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें एक खास बात देखने को मिल रही है.आलिया भट्टऔर रणबीर कपूर की शादी में एक बिल्ली ने एक बेहद खास रस्म निभाई थी जिसके बारे में खुद आलिया ने लेटेस्ट पोस्ट में खुलासा किया है.
1. आलिया ने शेयर की अनदेखी वेडिंग फोटोज
आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं इनमें रणबीर तो नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन आलिया के साथ एक बिल्ली दिखाई दे रही है.
2. आलिया की प्रिय है ये बिल्ली
ये बिल्ली और कोई नहीं बल्कि आलिया की बेहद प्रिय पालतू कैट है. इस बिल्ली का नाम आलिया ने ‘एडवर्ड’ रखा है जिसके बारे में कई इंटरव्यूज में भी बात कर चुकी हैं.
3. कैट ऑफ ऑनर
आलिया ने अपने पोस्ट में बताया कि इस बिल्ली ने उनकी शादी में एक खास रस्म निभाई थी. जैसे दुल्हन की सहेलियां ‘मेड ऑफ ऑनर’ की रस्में निभाती हैं, वैसे ही आलिया की इस बिल्ली ने ‘कैट ऑफ ऑनर’ की रस्म निभाई थी.
4. कैट से करती हैं बेहद प्यार
आलिया के इस पोस्ट से जाहिर है कि वो अपनी इस बिल्ली से किस कदर प्यार करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया अपनी इस बिल्ली को शादी के बाद अपने साथ ससुराल भी ले गई हैं.
5. सिंपल ढंग से की शादी
आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल को शादी की थी. दोनों ने बेहद सिंपल तरीके से अपने परिवार और करीबियों के बीच वेडिंग सेरेमनी की थी.