भारत एक ऐसा देश है जहां पर गली-गली गांव-गांव में काफी सारे लोग ऐसे हैं जो अपने टैलेंट के दम पर अपनी पहचान बनाते हैं. यहां पर हर जगह टैलेंट भरा पड़ा है. कुछ लोग ऐसा जुगाड़ बनाते हैं कि जिसे देख कर लोग दंग रह जाते हैं. ऐसी घटनाओं के कई सारे वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर तुरंत ही वायरल हो जाते हैं.
आजकल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक साधारण से लड़के ने देसी जुगाड़ से एक ई रिक्शा बना दिया है. जिस पर 6 लोग बैठकर सवारी कर सकते हैं. लड़के के इनोवेशन को देखकर हर कोई हैरान रह गया है बल्कि उसकी तारीफ भी कर रहे हैं. आपको हैरानी होगी कि इस लड़के के आविष्कार को देखकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी खुद को उस लड़के की तारीफ करने से रोक नहीं पाए.
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस लड़के का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि 1 गांव के रहने वाले साधारण से लड़के ने 6 सीटर ई-रिक्शा या ई-बाइक तैयार की है. लड़के का बनाया हुआ यह देसी जुगाड़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गजब है ये देशी जुगाड़
भारत के उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पर आज पर एक वीडियो ट्वीट किया है.इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गांव के रहने वाले साधारण से लड़के ने 6 सीटर ई बाइक बनाई है और उसका यह इनोवेशन देखकर हर कोई हैरान रह गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में वह इस बाइक की पूरी खासियत बता रहा है.
लड़के ने इस वीडियो में बताया है कि उसने यह बाइक 10 से 12 हजार रूपये की लागत में बनाई है और यह एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर काफी लंबी दूरी तक चल सकती है. ने बताया कि एक बार चार्ज करने पर इसमें 8 से 10 रूपये का खर्चा आता है और यह सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक की यात्रा तय कर सकती है.
साधारण से लड़के द्वारा बनाई गई ये ई-बाइक दिखने में काफी लंबी लग रही है, लेकिन इसमें कुछ ज्यादा खास चीजें नहीं है. हम आपको बता दें कि इसकी खासियत है कि यह एक बार में 6 सवारियों को साथ लेकर चल सकती है. देखा जाए तो इसकी लागत भी कुछ ज्यादा नहीं है केवल 10 से 12 हजार रूपये ही है और इसे एक बार चार्ज करने में केवल 8 से 10 रूपये की बिजली खर्च होती है, जिससे ये 150 किलोमीटर तक चल सकती है.
आनंद महिंद्रा भी हुए इसके कायल
आनंद महिंद्रा इस लड़के के आविष्कार को देखकर को देखकर हैरान रह रहे हैं और उन्होंने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पेज पर ट्वीट करते हुए अपनी कंपनी के चीफ डिजाइनर प्रताप बोस को भी इसमें टैग किया है. इसके साथ ही उसने प्रताप से एक सवाल भी किया है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि गांव में होने वाले छोटे-मोटे आविष्कारों से मैं हमेशा प्रभावित रहा हूं. अगर इस बाइक में छोटे-मोटे बदलाव कर दिए जाए तो इसे ग्लोबल स्तर पर लाया जा सकता है.
इसके साथ ही उन्होंने इस देसी जुगाड़ से बनाई हुई ई-बाइक की तारीफ के कसीदे पढ़े और कहा कि इसका इस्तेमाल यूरोप जैसी जगह पर भीड़भाड़ वाले टूरिस्ट केंद्रों पर टूर बस की तरह किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से ही गाँवो में बने इस तरह के इनोवेशन का मुरीद रहा हूँ, क्योंकि वहाँ जरूरतें काफी है और वे अविष्कार को जन्म देती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आनंद महिंद्रा एक बड़े उद्योगपति हैं और सोशल मीडिया पर वह काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन अपने सोशल मीडिया पेज पर ऐसी कई मोटिवेशनल वीडियो शेयर करते रहते हैं, इन्हें देखकर वाकई हर कोई हैरान रह जाता है.