बॉलीवुड की फ्लॉप पारी के बाद गायब हो गई ये पूर्व मिस वर्ल्ड, इस अनोखी तकनीक से बनी थीं मां

Ranjana Pandey
2 Min Read

एक्ट्रेस, मॉडल और ब्यूटी क्वीन रह चुकीं डायना हेडन का आज जन्मदिन है और वह 45 साल की हो गईं हैं। टीवी शो से लेकर फिल्मों तक में हाथ आजमा चुकीं डायना के लिए साल 1997 अभी तक का सबसे लकी साल रहा है। इस साल डायना ने ‘फेमिना मिस इंडिया’ प्रतियोगिता जीती थी इसके साथ 1997 में ही डायना ‘मिस वर्ल्ड’ की खिताब आपने नाम किया था।

डायना मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय हैं। उनसे पहले ये ताज रीता फारिया और ऐश्वर्या राय के सिर सजा था। डायना हेडन ने लंबे अरसे से लाइमलाइट से दूरी बना रखी है। डायना हेडन 2008 में रियलिटी शो बिग बॉस-2 का हिस्सा बनी थीं। शो में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी।

 

डायना हैदराबाद में पैदा हुई थीं। हैदराबाद पब्लिक स्कूल से ही डायना ने एक्टिंग और ड्रामा की पढ़ाई की, इसके आगे की पढ़ाई के लिए वो लदंन चली गई थी। डायना ने बॉलीवुड फिल्म ‘अब बस’ और ‘तहजीब’ में भी काम किया। हालांकि उनका फिल्मी करियर कुछ ज्यादा खास नहीं रहा।

2013 में डायना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड कॉलिन डिक से शादी कर ली थी। जनवरी 2016 में डायना हेडन ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया। Diana Hayden ने दरअसल Egg Freezing तकनीक की मदद से कंसीव किया था। दरअसल उस बेबी गर्ल का ऐग (अंडा) डायना ने हॉस्पिटल में आठ साल पहले फ्रीज करने को दिया था।

आठ साल बाद उस फ्रोजन ऐग से यह बच्चा पैदा हुआ था। इसे मेडिकल साइंस का चमत्कार ही कहा गया था। Diana Hayden की दूसरी प्रेग्नेंसी भी Egg Freezing की मदद से हुई। त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब ने पिछले साल मिस वर्ल्ड टाइटल को जीतने पर सवाल उठाते हुए डायना की जीत को फिक्स कहा था। उन्होंने कहा था कि वे इंडियन ब्यूटी नहीं हैं। सीएम के इस बयान ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *