ये है 15 घंटो तक बिना बिजली के चलने वाला शानदार Fan, बिना इन्वर्टर के चिलचिलाती गर्मी से दिलाएगी राहत..

Ranjana Pandey
3 Min Read

जरा सोचिए अगर गर्मी के दिनों में लाइट चली जाए और वो भी घंटों के लिए तो कैसा हो? एक तो गर्मी और लाइट जाने के बाद पंखा भी नसीब न हो, कैसा लगेगा न ऐसी स्थिति में। भले ही घर पर इन्वर्टर क्यों न हो लेकिन लंबी लाइट जाने के बाद गर्मी में रहना ही पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि एक ऐसी डिवाइस के बारे में जो आपको बिना लाइट के घंटों तक ठंडी हवा देती है। इस डिवाइस का नाम है पोर्टेबल टेबल फैन। जी हां, इसके जरिए आप बिना बिजली के भी ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन टेबल फैन्स के बारे में जो 14 से 15 घंटे तक आपका साथ निभा सकते हैं।

Smartdevil portable Table Fan– इसे आप अमेजन से 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें दमदार बैटरी दी गई है जिसे रिचार्ज किया जा सकता है। इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है। इसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह 14 से 15 घंटे तक काम करता है। यह बेहद ही पोर्टेबल है। इसे आप बेड के पास या खाने की टेबल के पास आराम से रख सकते हैं।

Bajaj PYGMY Mini 10W Fan– कम बजट वालों के लिए यह फैन बढ़िया विकल्प है। यह फैन यूएसबी चार्जिंग के साथ आता है। इसमें ली-आयन बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 4 घंटे तक आपका साथ निभा सकती है। इसकी कीमत 1,270 रुपये है। बिना इलेक्ट्रिसिटी के भी ये आपको ठंडी हवा देगा।

Fippy MR-2912 Rechargeable Battery Table Fan- इसमें तीन ब्लेड दिए गए हैं। यह व्हाइट कलर में आता है। इसे आप दीवार पर भी टांग सकते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें यूएसबी और एसी डीसी मोड दिए गए हैं। इसकी कीमत 3,299 रुपये है। इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है।

Must Read: आ गया मिनी सोलर पावर जेनरेटर, बिना बिजली पूरे घर को करेगा रोशन, जानें – कीमत और खूबी..

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *