ये है इंडिया के हॉन्टेड हाईवे, यदि आप भी इन रास्तों से गुजरने वाले हैं तो जरा संभलकर

Deepak Pandey
5 Min Read

बहुत से धारावहिकों और फिल्मों में सुनसान सड़कों और रास्तों को दिखाया जाता है। जहां से गुजरने वाले लोग हमेशा खतरे के घेरे में रहते हैं, ना जाने कब कोई भटकती रूह उन्हें अपना शिकार बना ले। लेकिन ये सब तो मात्र कहानियां और मनोरंजन का जरिया भर ही होते हैं । लेकिन हम आपको जो बताने वाले हैं वह कोई कहानी का कल्पना नहीं बल्कि एक बहुत डरावना सच है। यह सच आपको जरूर डरा सकता है। हाइवे का सफर इतना भी मजेदार नहीं होता, क्योंकि कुछ ऐसे हाइवे ऐसे भी हैं जहां भटकती रूहें आपका इंतजार कर रही हैं। आज इस लेख में हम आपको भारत के 10 ऐसे हाइवे बताएंगे जिन्हें भूतहा माना गया है।
भटकती रूह
स्टेट हाइवे 49
यह दो लाइन का हाइवे है जिसे ईस्ट कोस्ट रोड यानि ईसीआर के नाम से भी जाना है। यह हाइवे पश्चिम बंगाल को तमिल नाडु से जोड़ती है। ऐसा माना जाता है चेन्नई और पॉंडिचेरी के बीच यह रास्ता हॉंटेड हो जाता है। रात के समय यहां से गुजरने वाले लोगों का कहना है यहां सफेद साड़ी पहने एक औरत नजर आती है। उसे देखते ही ड्राइवर का ध्यान टूट जाता है, जिसकी वजह इस हाइवे पर दुर्घटनाएं होती हैं।डरावना सच

दिल्ली कैंट रोड
इस रास्ते पर भी एक स्त्री की रूह को देखे जाने की बात कही गई है। यह रास्ता दिल्ली और गुड़गांव के बीच आने-जाने वाले लोगों के लिए बहुत खास है, बहुत से लोगों ने कहा कि रात के समय अचानक सड़क के बीचो-बीच एक औरत आ जाती है और गाड़ी नहीं रोकने पर वो साथ-साथ भागने लगती है।भूतहा हाइवे

रांची-जमशेदपुर हाइवे 33
यह देश का एकमात्र ऐसा हाइवे हैं जहां पर होने वाले हादसे बेहद अस्वाभाविक होते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि यहां मौजूद नकारात्मक शक्तियों की वजह से ही इस हाइवे पर दुर्घटनाएं होती हैं। इस हाइवे के दोनों कोनों पर मंदिर स्थित है और ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति यहां से बिना पूजा किए निकल जाता है, दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।स्टेट हाइवे 49

मार्वे-मड आइलैंड रोड
मुंबई का मड आइलैंड बेहद खूबसूरत जगह है, लेकिन यहां तक पहुंचने का मार्ग बेहद डरावना है। यहां से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि यहां शादी का जोड़ा पहने एक स्त्री की आत्मा नजर आती है। वह गाड़ी चलाने वाले लोगों को रोकने की कोशिश करती है, लेकिन रुकना बहुत भारी पड़ सकता है।रांची-जमशेदपुर हाइवे 33

कसारा घाट (मुंबई-नासिक हाइवे)
मुंबई-नासिक हाइवे बहुत डरावनी जगह है क्योंकि यहां नकारात्मक शक्तियों का अनुभव करने जैसी बहुत सी घटनाएं सामने आई हैं। कई लोगों को महिला का कटा हुआ सिर और धड़ नजर आते हैं तो कभी किसी को पेड़ पर बैठा कोई बुजुर्ग। यह रास्ता दोनों ओर से घने पेड़ों से घिरा हुआ है, जिसकी वजह से वह और ज्यादा डरावना हो जाता है।कसारा घाट (मुंबई-नासिक हाइवे)

कशेदी घाट (मुंबई-गोवा हाइवे)
ट्रक पलटना, गाड़ियों का टकरा जाना और इन हादसों में लोगों की मौत होना…. यह इस हाइवे की विशेषता है। जो लोग इन दुर्घटनाओं से बच गए हैं उनका कहना है कि अचानक उनकी गाड़ी के आगे कोई व्यक्ति आ जाता है जिसकी वजह से संतुलन बिगड़ता है और दुर्घटना हो जाती है।कशेदी घाट (मुंबई-गोवा हाइवे)

सत्यमंगलम वाइल्डलाइफ सेंचुरी कॉरीडोर
यह फॉरेस्ट रिजर्व मार्ग है, जिसका संबंध चंदन की तस्करी करने वाले वीरप्पन से रहा है। वीरप्पन की मौत के बाद आज भी लोग यहां से आने-जाने में डरते हैं। उन्हें इस जगह से तेज आवाजें, किसी के चीखने का शोर सुनाई देते हैं।सत्यमंगलम वाइल्डलाइफ सेंचुरी कॉरीडोर

ब्ल्यू क्रॉस रोड
यह चेन्नई की एक हॉंटेड रोड हैं, जहां पहुंचकर लोग आत्महत्या कर लेते हैं। इस जगह पर सबसे ज्यादा आत्महत्या की घटनाएं होती हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यहां अंधेरा होने के बाद सफेद आकृति नजर आती है जो आपके साथ एक लंबी दूरी तय करती है।ब्ल्यू क्रॉस रोड

बेसेंट एवन्यू रोड
दिन के समय यह चेन्नई की सबसे भीड़भाड़ वाली रोड है लेकिन दिन ढलते ही यह बेहद सुनसान और खतरनाक रास्ता बन जाती है। यहां राह चलते लोगों को लगता है कि किसी ने उन्हें थप्पड़ मारा है, लेकिन आज तक उस थप्पड़ मारने वाले का पता नहीं चल सका है।बेसेंट एवन्यू रोड

दिल्ली-जयपुर हाइवे
दिल्ली से जयपुर जाते समय बीच में भानगढ़ पड़ता है। यहां से गुजरते समय बहुत से डरावने अनुभव होते हैं, कोशिश करनी चाहिए कि यह रास्ता आप दिन के उजाले में ही पार कर लें।दिल्ली-जयपुर हाइवे

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *