कल तक जिसे हम छोटा सा बच्चा समझते थे आज वो हमारी आँखों के सामने काफी बड़ा हो गया हैं. यदि टीवी सीरिय की बात करे तो एक दौर था जब इनमे बच्चो को लेकर बनने वाले शो शुरू हुए थे. बालिका वधु से इसकी शुरुआत हुई थी फिर बच्चो पर आधारित एक के बाद एक कई शो बनने लगे. ऐसा ही एक शो स्टार प्लस पर आता था जिसका नाम था ‘वीरा: एक वीर की अरदास’वीरा सीरियल में दो बच्चे अहम् भूमिका में नज़र आते थे
पहली छोटी सी बच्ची वीरा और दूसरा उसका भाई रणविजय. इस शो में वीरा का किरदार निभाने वाली बच्ची को खूब पॉपुलैरिटी और प्यार मिला था. भाई बहन के प्यार पर आधारित यह शो हर घर के टीवी स्क्रीन पर चला करता था. 2012 में आरम्भ हुआ ये शो दो चरणों में चला. पहले चरण में वीरा और उसके भाई का बचपन दिखाया गया था और बाद में दुसरे चरण में उन्हें बड़ा बता दिया था.आज हम आपको इस सीरियल में बचपन वाली वीरा का किरदार निभाने वाली कलाकार हर्षिता ओझा से मिलाने जा रहे हैं.
इस सीरियल में दिखाई देने वाली ये छुटकी लड़की अब थोड़ी बड़ी हो गई हैं और पांचवी क्लास में पड़ती हैं. हर्षिता ने सिर्फ पांच वर्ष की उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. ये उम्र ऐसी हैं जब बच्चे ठीक से बोलना और चीजो को समझना शुरू करते हैं. ऐसे में इस उम्र में हर्षिता बड़े बड़े डायलाग बोल लोगो का दिल जीत रही थी.कई लोग तो ये सीरियल सिर्फ हर्षिता की वजह से ही देखा करते थे. इतनी छोटी और क्यूट सी बच्ची जब टीवी स्क्रीन पर आकर प्यार बातें किया करती थी तो लोगो की नज़र टीवी स्क्रीन से हटती नहीं थी.
जब 2013 में सीरियल का दूसरा चरण शुरू हुआ तो छोटी वीरा (हर्षिता) को बड़ी वीरा (दिगंगना सूर्यवंशी) ने रिप्लेस कर दिया था. इस बात से कई लोगो को दुःख भी हुआ था कि अब वो इस छोटी सी कलाकार को टीवी पर नहीं देख पाएंगे. इसके बाद कई दिनों तक हर्षिता को दुबारा देखने के लिए लोग तरस गए थे. लोगो के मन में जिज्ञासा थी कि वे कहा हैं और क्या कर रही हैं? उनका फ्यूचर प्लान क्या हैं?वैसे कुछ दिनों पहले हर्षिता ने एक इंटरव्यू दिया था
जिसमे उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताया था. इस इंटरव्यू में हर्षिता ने कहा कि “मैं खुद को एक मल्टी टास्कर के रूप में देखती हूँ. एक्टिंग के आलवा मुझे सिंगिंग का भी बड़ा शौक हैं. इसलिए मैं एक अभिनेत्री के साथ साथ एक बेहतरीन गायिका भी बनना चाहती हूँ. मुझे एक्टिंग से ज्यदा सिंगिंग में रूचि हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हर्षिता फिलहाल कांदिवली स्थित चिल्ड्रन अकेडमी स्कूल में 5वी क्लास में पड़ रही है.
अभिनय और संगीत की क्लास के अलावा वो स्विमिंग और कथक भी सिख रही हैं. पढ़ाई के साथ साथ इन दूसरी चीजों को सिखने का काम वो काफी अच्छे से मेनेज कर लेती हैं.हर्षिता का एक छोटा भाई भी हैं जिसका नाम हर्षित ओझा हैं. हर्षिता के पापा संजय ओझा फाइनेंशियल प्लानर हैं जबकि उनकी मम्मी रीमा हाउस वाइफ हैं.