आईपीएल 2023 के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस आईपीएल में कई क्रिकेटर अपनी बल्लेबाजी से कमाल दिखाना चाहते हैं तो कई क्रिकेटर अपनी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाना चाहते हैं। इसी बीच भारत के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने एक बहुत बड़ा बयान दिया है और उन्होंने उस खिलाड़ी के बारे में कहा है जिसने आईपीएल की शुरुआत में ही अपने बल्ले का कमाल दिखाया है। साथ ही टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर “पार्थिव पटेल” ने भी आईपीएल के इस सीजन को लेकर भविष्यवाणी कर दी है।
इस खिलाड़ी की भारतीय पूर्व कोच ने की प्रशंसा
आपको बता दें कि अनिल कुंबले ने खिलाडी ऋतुराज गायकवाड की बहुत तारीफ की है। इनके बल्ले ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में रहकर खूब धमाल मचाया है। उन्होंने मैच के दौरान खूब छक्के लगाये है। जिसकी प्रशंसा अब अनिल कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऋतुराज बहुत ही समझदार खिलाड़ी है। यह हर सिचुएशन में सही फैसला लेना जानते हैं। आपको बता दें कि मैच के दौरान ऋतुराज ने 50 गेंदों पर 4 चौके और 9 छक्के लगाए और 92 रन अपने नाम किए है।
वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी शुभमन गिल ने 36 गेंदों पर 63 रन बनाए और गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई। अनिल ने कहा कि एक पारी में 9 छक्के लगाने का कमाल एक अच्छा बल्लेबाज ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि ऋतुराज की टाइमिंग बहुत ही ज्यादा अच्छी रही है।
पार्थिव पटेल ने की यह भविष्यवाणी
बता दें कि पार्थिव पटेल भारत के पूर्व विकेटकीपर है। इन्होंने भी ऋतुराज गायकवाड की बहुत ज्यादा तारीफ़ की है। उन्होंने कहा कि मैच को देखकर लग रहा था कि ऋतुराज किसी और विकेट पर ही खेल रहे हैं। इनकी बल्लेबाजी की टाइमिंग बहुत ही अच्छी है। वही साथ में कहा कि शुभ्मन गिल की परफॉर्मेंस भी काबिले तारीफ रही है। पार्थिव ने कहा कि ऋतुराज में अपने ख्याति के हिसाब से ही बल्लेबाजी की है और अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी की तरह आईपीएल में अपने बल्ले का दम दिखाया है। उनकी बल्लेबाजी को देखकर लगता है कि यह इस सीजन में 600 रन बना लेंगे।