जिस साधना के हेयरस्टाइल के चर्चे उस दौर की हर लड़की कर रही थी, उसी साधना को लीजेंड राज कपूर ने कह दिया था कि वो फिल्मी दुनिया छोड़ दें और जाकर शादी करें, घर बसाएं.
दरअसल, हुआ यूं कि साधना एक फिल्म में काम मांगने राज कपूर के पास गईं और तब राज कपूर ने उन्हें काम दे दिया..फिल्म शुरू हो गई लेकिन शूटिंग के दौरान साधना की कुछ हरकतें राज कपूर को पसंद नहीं आईं.. जिनके लिए उन्हें बार बार टोका जाता रहा।
लेकिन साधना बार बार भूल जातीं और वही दोबारा करने लगतीं जिस चीज को करने के लिए उन्हें मना किया जाता.इससे राज कपूर परेशान हो गए असल में साधना उस समय फिल्मों में काम करने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं.
तब एक्ट्रेस बबीता कपूर के पिता हरीश शिवदासानी ही साधना को लेकर राज कपूर के पास जा पहुंचे थे. उन्होंने ही राज कपूर से रिक्वेस्ट की थी कि वो साधना को अपनी फिल्म में काम दें.राज कपूर उस वक्त फिल्म ‘श्री 420’ में काम कर रहे थे.
हरीश शिवदासानी के कहने पर राज कपूर ने साधना को अपनी फिल्म में कोरस गाने वाली लड़कियों के ग्रुप में शामिल कर लिया लेकिन शूटिंग के दौरान साधना अपनी जुल्फों को अक्सर झटकती रहती थीं….
साधना का ऐसा करना राज कपूर को बहुत खलता था. बार-बार समझाने के बाद भी जब साधना नहीं मानीं तो राज कपूर ने अपने असिस्टेंट को बुलाकर कहा कि उस लड़की को जाकर कहो कि वो फिल्मों में काम करने के लायक नहीं है.
राज कपूर का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ.आगे उन्होंने कहा कि उसके लिए बेहतर होगा कि वो ये सब काम छोड़े और शादी करके अपना घर बसा ले.