एक बार फिर नए हफ्ते की शुरुआत के साथ सभी शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। हर हफ्ते रिलीज होने वाली ये फिल्में लोगों के वीकेंड एंटरटेनमेंट का एक बढ़िया माध्यम होती है। इस शुक्रवार (6 मई) को भी कई फिल्में रिलीज होने वाली है। इस हफ्ते दर्शकों को देशभक्ति, रोमांस और एडवेंर से भरपूर मनोरंजन मिलने वाला हैं। तो इस हफ्ते की रिपोर्ट में जानते हैं कल (6 मई) को रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे में…
मेरे देश की धरती
फिल्म ‘मेरे देश की धरती’ की कहानी युवा इंजीनियरों अजय और उसके दोस्त समीर के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अजय और समीर आज के युवाओं की समकालीन स्थिति, उनकी उलझनों, असुरक्षाओं, सपनों, फैसलों और उनकी दुविधाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। दिव्येंद्रु शर्मा, अनुप्रिया गोयनका, अनंत विधात स्टारर इस फिल्म का निर्देशन फराज हैदर ने किया है।
द कन्वर्जन
लव जिहाद पर बनी ‘द कन्वर्जन’ 6 मई को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में विंध्या तिवारी, प्रती शुक्ला, रवि भाटिया, अमित बहल जैसे कलाकारों ने काम किया है। फिल्म में एक हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के में प्रेम कहानी को दिखाया गया है। हालांकि, फिल्म में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब लड़की को पता चलता है कि लड़के का प्यार महज दिखावा है। इस फिल्म को विनोद तिवारी ने निर्देशित किया है।
डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस
‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’, मार्वल स्टूडियोज की साल 2016 में आई फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ का दूसरा भाग है। यह फिल्म 6 मई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी। आगामी फिल्म का निर्देशन सैम राइमी ने किया है। फिल्म की शुरुआत वहां से होती है जहां से स्टीफन स्ट्रेंज ने ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ में मल्टीवर्स का दरवाजा खोल दिया था।
खतरा डेंजरस
मशहूर निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘खतरा डेंजरस’ भी इस शुक्रवार को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फिल्म देश की पहली लेस्बियन क्राइम एक्शन ड्रामा फिल्म हा। लेस्बियन रोमांस को दिखाती इस फिल्म में रोमांटिक सींस की भरमार है। फिल्म में दो लड़कियों की कहानी को दर्शाया गया है, जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करती हैं।
रॉकेट गैंग
बॉस्को मार्टिस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आदित्य सील और निकिता दत्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 6 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।