जैकलीन फर्नांडिस पर करोड़ों लुटाता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, गिफ्ट किया था लाखों का घोड़ा और बिल्ली

Shilpi Soni
3 Min Read

तिहाड़ जेल से 200 करोड़ रुपये वसलूने के मामले में ED ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर, उसकी पत्नी अभिनेत्री लीना मारिया पॉल और छह अन्य लोगों के खिलाफ 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7,000 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। ED की चार्जशीट में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में इस चार्जशीट को जमा कराया गया है, जिसमें सामने आया है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही  पर करोड़ों रुपये के तोहफे दिए हैं। अधिकारियों का दावा है कि जैकलीन तब सुकेश को डेट कर रही थीं।

करोड़ों के दिए तोहफे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार्जशीट में जांच एजेंसी ने बताया कि सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को 10 करोड़ रुपये के तोहफे दिए हैं, जिसमें 52 लाख का घोड़ा और 9 लाख की फारसी बिल्ली का जिक्र किया गया है। इतना ही नहीं चार्जशीट में नोरा फतेही को भी दिए करोड़ों के उपहारों का जिक्र किया गया है। सुकेश के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी पहले ही दोनों ऐक्ट्रेस से पूछताछ कर चुका है।

इससे पहले नोरा फतेही ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि वह किसी भी तरह की मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल नहीं हैं, बल्कि वह खुद इसका शिकार हुई थीं। ईडी उन्हें एक गवाह के तौर पर देख रहा है जिसमें वह अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही हैं। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि नोरा फतेही ने सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना मारिया के बुलावे पर एक इवेंट में शिरकत की थी। इसके बाद उन्हें इस इवेंट में एक महंगी कार गिफ्ट की गई थी।

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने अगस्त के महीने में सुकेश चंद्रशेखर सहित अन्य के खिलाफ 200 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। इस मामले के अलावा सुकेश के खिलाफ देशभर में कई मामले दर्ज हैं। पूछताछ में सुकेश ने बताया कि उसने तिहाड़ जेल प्रशासन को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने के बाद जेल से ही अपना फिरौती का धंधा चलाया था। इसके बाद 5 जेल अधिकारियों को गिरफ्तार भी किया गया था।

13 दिसंबर को मामले की अगली सुनवाई

कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है, अब 13 दिसंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी। उसी दिन सभी आरोपियों को चार्जशीट की कॉपी दी जाएगी। सूत्रों की मानें तो इस चार्जशीट में सुकेश के ठगी के पैसे की पूरी मनीट्रेल है, उसके बॉलीवुड कनेक्शन का पूरा ब्यौरा है, अब 13 दिसंबर को चार्जशीट सामने आने के बाद इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *