जब से इंटरनेट के जरिए बैंकिंग और दूसरे ट्रांजैक्शन में बढ़ोतरी हुई तब से साइबर क्राइम का भी ग्राफ बढ़ा है। इसकी चपेट में कई नामी हस्तियां आ चुकी हैं। बॉलीवुड के भी कई स्टार साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं। इसमें अब नया नाम बोनी कपूर का जुड़ गया है।
बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के पति बोनी कपूर के साथ साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल करके किसी ने 4 लाख रुपये की चोरी कर ली है। इस मामले में मुंबई की अंबोली पुलिस ने बुधवार को इन्फ़ोरमेशन टेक्नोलोजी एक्ट की सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मार्च के महीने में बोनी कपूर को को पता चला कि उनके बैंक खाते से पैसे निकाल लिए गए। इस बारे में उन्होंने बैंक से पूछा तो फर्जीवाड़े की जानकारी मिली। इसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई।मामले में ये भी पता चला कि बोनी कपूर से किसी ने क्रेडिट कार्ड की जानकारी नहीं मांगी थी और साथ ही उनके पास कोई फोन कॉल भी नहीं आया। लेकिन अधिकारियों ने कहा कि उन्हें संदेह है कि किसी ने कार्ड का उपयोग करते समय डेटा प्राप्त किया था।9 फरवरी को साइबर फ्रॉड ने पांच ट्रांजेक्शन कर बोनी के खाते से 3 लाख 82 हजार रुपये ट्रांसफर किए। प्रारंभिक जानकारी मिली है कि बोनी कपूर के अकाउंट से पैसा गुरुग्राम की एक कंपनी के खाते में गया है।
पुलिस ने जताया डाटा चोरी का संदेह
पुलिस ने संदेह जताया है कि जब बोनी कपूर अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे, तब किसी ने उनका डाटा चुरा लिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बोनी के खाते से जो पैसे निकाले गए हैं, वे गुरुग्राम की एक कंपनी के खाते में गए हैं। पुलिस छानबीन कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर प्रोड्यूसर के खाते से यह फर्जीवाड़ा कैसे हुआ।