बॅालीवुड के डांस किंग कहे जाने वाले गोविंदा की बेटी टीना आहूजा सोशल मीडिया में काफी एक्टिव नजर आती है। सोशल मीडिया में उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वह शेयर करती रहती है। लेकिन आज तक उन्होंने कोई ऐसा काम नहीं किया जिसकी वजह से उनकी अपनी एक अलग पहचान हो। आज भी वह अपने पिता की नाम से ही पहचानी जाती है। टीना आहूजा ने बॉलीवुड में डेब्यू तो किया लेकिन उनकी अदाकारी बड़े परदे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। नतीजा यह हुआ कि टीना की फ़िल्म सुपर फ्लॉप हुई। सोशल मीडिया में अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाने के लिए टीना आहूजा अक्सर अपने पिता गोविंदा के नाम और फ़ेम का इस्तेमाल करती नजर आती है।
टीना आहूजा का अपने पिता के नाम और शोहरत के इस्तेमाल की बात बुरी तरह झूट लाई नहीं जा सकती। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके नाम से उन्हें कोई नहीं जानता बल्कि हर कोई उन्हें गोविंदा की बेटी के तौर पर ही जानते हैं। टीना आहूजा अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने पिता गोविंदा के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने काफी बोल्ड और ग्लैमरस अवतार में कई तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की है। यह तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी ट्रेंड कर रही है। यह उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
View this post on Instagram
टीना आहूजा की फैन फॉलोइंग काफी ज़्यादा है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग उनके पिता गोविंदा की वजह से उन्हें फॉलो करती है। इसकी एक खास वजह यह हो सकती है कि टीना आहूजा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा तस्वीरें और वीडियो अपने पिता की डालती है। गोविंदा अपने समय के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक रहे हैं। उनकी फैन फॉलोइंग उनकी एक्टिंग के साथ साथ उसके बेहतरीन डांस की वजह से भी रही है। 33 की उम्र में 30 से भी ज्यादा फ़िल्में रिजेक्ट कर चुकी टीना आहूजा बेहद कम फिल्मों में नजर आ रहे हैं। जितनी फ़िल्में उन्होंने की सभी फ्लॉप साबित हुए।