Tips for child safety:बच्चों की सुरक्षा के लिए आपको अपने घर में कुछ ज़रूरी बातों का ख़ास ख़्याल रखना होगा। जानें विस्तार से।
Tips for child safety: अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो आपको बहुत सारी चीज़ों को लेकर खास सावधानियां बरतने की ज़रूरत होती हैं। बहुत छोटी सी लापरवाही की वजह से बच्चे को भारी नुक़सान का सामना करना पड़ सकता हैं। दरअसल बच्चे जब बड़े होने लगते हैं तो घर की चीजों से लेकर अपने खिलौने तक मुंह में लेने की कोशिश करते रहते हैं। जब बच्चों (Tips for child safety) को अपने खिलौनों से मन भर जाता है तो खेलने के लिए नई- नई चीज़ो को ढूंढने लगते हैं। ऐसे में वे अक्सर उन चीज़ों से खेलना पसंद करते हैं। जिनके के साथ नहीं खेलना चाहिएं। कई बार बच्चों के रोने के कारण मां बाप भी उनके ज़िद को पूरा करने के लिए ऐसी चीजें दे देते हैं। लेकिन इससे बच्चों को परेशानी हो सकती हैं।
आइए घर में पाई जाने वाली ऐसी चीज़ों और उनसे होने वाली परेशानियों के बारे में चर्चा करते हैं।
घर में इन चीज़ों को बच्चों से रखें दूर (Keep these things away from children at home)
:- दवाईयां (Medicines)
आप चाहें Antacid खाएं या Paracetamol या Purgative. अगर आपके बच्चों को यूं ही कहीं पड़ी हुई मिल गई, तो बच्चे को उन्हें मुंह में डालने में देरी नहीं लगती। ये आपके बच्चों के छोटी-सी आंत पर उन दवाओं का बुरा असर पड़ेगा, या उनके रैपर से शिशु के मुंह में चोट लग सकती हैं। इसलिए दवाओं को किसी डब्बे में बंद कर ऊंचे स्थान पर रखें।
:- नुकीली चीज़ें (Sharp objects)
अगर आपके घर में कोई चलने फिरने वाला बच्चा हैं तो टेबल पर चाकू, कांटे, बटर नाइफ ना रखें। दरवाजे की घंटी बजने के बाद आप इन चीज़ों को यूं ही यहां वहां छोड़कर ना भागे। हो सकता है कि आपका बच्चा कुर्सी या मेज पर चढ़कर नुकीली चीज़ों को अपने हाथ में ले लें और ख़ुद को नुक़सान पहुंचा लें।
:- स्टेशनरी (Stationary)
कैंची, स्टैपलर या उसके पिन, बॉब पिन, पेन या पेंसिल, ये बच्चों के खिलौने नहीं है। यह आपके बच्चों के लिए ख़तरनाक साबित हो सकता हैं। कैंची से उनके हाथ कट सकते हैं। वहीं पेन, पेंसिल या मार्कर को कान या आंख में डालने की अक्सर घटनाएं देखी जाती हैं। इसी तरह वह पिन को निगल भी सकता हैं। कई बार पेन से निकलने वाली स्याही बच्चे के मुंह में चली जाएं तो इससे बच्चे को नुक़सान हो सकता हैं। कोशिश करें कि स्टेशनरी की चीजें हमेशा बच्चों से दूर रखें या ऊपर रखने का प्रयास करें।
:- कप और शीशे का ग्लास (Cup and glass)
गर्म चाय या पानी पीते-पीते कई बार लोग कप या ग्लास यहां-वहां रख देते हैं। और अगर आस पास कोई बच्चा हो तो वह कप में हाथ डाल देते हैं। इस तरह की घटनाएं अक्सर होती हैं। आप जानते हैं कि बच्चे हर चीज़ को जानने के लिए कितने उत्सुक रहते हैं। इसलिए थोड़ी सावधानी बरतने से आप इस तरह की घटनाओं से बच सकते हैं।
:- बाथरूम क्लीनर (Washroom cleaner)
यह सिर्फ़ बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि बड़ों के लिए भी ख़तरनाक होता हैं। अगर बच्चा गलती से भी इन्हें मुंह में डाल लें तो यह आपके बच्चों के लिए जानलेवा हो सकता हैं।
:- मच्छर मारने की दवाई (Mosquito repellent)
मच्छर या कीड़े भगाने के लिए इस्तेमाल होने वाली स्प्रे, अगरबत्ती जैसी चीज़ें ज़हरीली होती है। इसलिए उन्हें बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
:- मेकअप का सामान (Makeup tools)
आपकी महंगी परफ्यूम की बोतल के टूटने और काजल पेंसिल, लिपस्टिक के मसलने के लिए दुखी होने से पहले इस तरफ़ भी ध्यान दें कि इन प्रसाधनों में इस्तेमाल होने वाले केमिकल आपके छोटे बच्चों को कितना नुक़सान पहुंचा सकते हैं। बच्चे इन चीज़ों का इस्तेमाल ना करें इसलिए अपना मेकअप का सामान किसी सुरक्षित जगह पर रखें।
:- सेल फोन (Cell phone)
आजकल छोटे बच्चे भी सेल फ़ोन को लेकर बहुत उत्सुक रहते हैं। अगर किसी के हाथ में फ़ोन देखते हैं तो उससे ख़ुद लेने या खेलने की कोशिश करते रहते हैं। सेल फ़ोन कहीं भी रख देने के कारण इसमें कीटाणु पनपने की संभावना बनी रहती हैं। बहुत बार बच्चे मोबाइल (Tips for child safety) को मुंह में ले लेते हैं, जिस कारण नुक़सान हो सकता हैं। अगर बच्चे खाते समय फ़ोन लेने की ज़िद करें तो इससे उनकी आंखों को नुकसान पहुंच सकती हैं। कोशिश करें कि उन्हें खिलाते समय या रोने समय ख़ुद बात करें या ख़ुद खेलने की कोशिश करें।
:- पौधे (Plants)
भले ही पौधे सुंदर दिखने के साथ हवा को शुद्ध बनाने का काम करते हैं। लेकिन कुछ पौधे जैसे कैक्टस या नागफनी आपके बच्चे के लिए ख़तरनाक साबित हो सकते हैं। इसलिए उन्हें बच्चों से पहुंच से दूर रखें।
:- ज्वलनशील वस्तुएं (Flammable materials)
माचिस, अगरबत्ती, लाइटर जैसे चीजों को बच्चों से छुपा कर रखें। बच्चे बड़ों की नकल करते हैं। लाइटर या माचिस से आग लग सकती हैं। और अगर बच्चे इनमें से कुछ भी अपने मुंह में रख लिया तो वह बच्चे को नुक़सान पहुंचा सकते हैं।
इस तरह की कई सारी चीज़ें आपके घर में होती है जो छोटे बच्चों के लिए ख़तरनाक हो सकता हैं। अपने बच्चों के लिए घर को सुरक्षित स्थान बनाएं। जिससे किसी प्रकार की कोई ख़तरा ना हों।