बीते कुछ दिनों से सोना के साथ-साथ चांदी की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव दर्ज की जा रही है। अगर आपने भी सोना चांदी के गहनों की खरीदारी करने का मन बनाया है तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। एक बार फिर से सोना 51868 रुपये प्रति 10 ग्राम वहीं चांदी 56064 रुपये प्रति किलो के दाम पर मार्केट में मौजूद है।
मालूम हो कि सोने-चांदी के रेट्स दिन में दो बार जारी किए जाते हैं, एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को… 995 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो इसकी कीमत 51660 रुपये है, जबकि 916 शुद्धता का सोना 47511 रुपये में बिक रहा है। वहीं, 750 शुद्धता का सोना आज 38901 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाले सोने के दाम घटकर 30343 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए हैं।
कितने कम हो गए सोने-चांदी के दाम?
बता दे की 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 213 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि 995 शुद्धता का सोना 212 रुपये सस्ता हो गया है। 916 शुद्धता की बात करें तो आज 195 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 160 रुपये और 585 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट्स 124 रुपये कम हो गए है। इसके अतिरिक्त, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 1036 रुपये कम हो गई है।
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
मालूम हो की India Bullion and Jewellers Association (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए ibjarates.com पर देख सकते हैं।
हॉलमार्किंग पहचानने के चार चिह्न
अब आप जब भी किसी ज्वैलर से सोना खरीदने जाएंगे, तो उसपर चार निशान जरूर देखा करे। यदि इन चारों में से एक भी निशान ज्वैलरी पर नहीं होगा, तो समझ जाइएगा कि ज्वैलर आपको जो सोना दिखा रहा है, उसकी शुद्धता प्रमाणित नहीं है और संभव है कि आपको ठगा जा रहा है। ये चार निशान बताएंगे सोना हॉलमार्किंग वाला है या नहीं….
- भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का मार्क
- सोने का कैरेट
- हॉलमार्किंग सेंटर की पहचान
- ज्वैलर का कोड
कैरेट से कैसे पता चलता है कि सोना कितना शुद्ध है?
ज्वैलर्स अब सिर्फ 14 कैरेट, 18 कैरेट और 22 कैरेट के सोने के आभूषण बेच सकते हैं…
- 14 कैरेट वाले सोने में 58.50 फीसदी सोना होता है।
- 18 कैरेट वाले सोने में 75 फीसदी सोना होता है।
- 22 कैरेट वाले सोने में 91.60 फीसदी सोना होता है।