आपको शायद पता नहीं होगा की स्मार्टफोन में अनगिनत बैक्टीरिया होते हैं।लेकिन इस बात पर शायद हम गौर नही करते एक रिपोर्ट की माने तो समार्टफोन की स्क्रीन पर किसी टॉयलेट सीट से अधिक गंदगी होती है।ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे ये बात साइंटिस्ट्स कह रहे और उन्होंने इसके ऊपर बकायदा रिसर्च भी की है।
आप अपने स्मार्टफोन का यूज कहां कहां कर सकते है।
जब आप लंच करते हुए अपनी स्क्रीन पर कुछ स्क्रॉल कर रहे होते है।वही मौजूदा समय में लोग अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल टॉयलेट करने लग गए है कुछ कामों को छोड़कर स्मार्टफोन का इस्तेमाल लोग हर वक्त करते हैं।ये हमारे लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बन गया है। इसके बगैर जीवन काफी नीरस हो जाता है।
आपने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस स्मार्टफोन का इतना अधिक यूज करते हैं हमेशा अपने करीब रखते हैं वो आपके लिए किस कदर अनहाइजीन साबित हो सकता है। दरअसल उसमें अनगिनत बैक्टीरिया होते हैं। इसकी जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते अगर आपको इसकी जरा भी जानकारी हो गई तो शायद ही आप इसे अपने चेहरे अब मुंह के पास लाना पसंद करेंगे।
टॉयलेट सीट से कही अधिक स्मार्टफोन के स्क्रीन पर होती गंदगी
आपको जानकर थोड़ा अजीब लगेगा कि आप जिस हैंडसेट या स्मार्टफोन का इस्तेमाल अधिकांश रूप से करते हैं। दरअसल वो आपके लिए कीटाणुओं की ब्रीडिंग ग्राउंड हो सकता है।वही जो लोग इससे बेखबर है।वो अनजाने में बैक्टीरिया से भरे हुए फोन को अपने चेहरे के बेहद करीब रखते है।
एरिजोना यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट ने अपनी रिसर्च में पाया कि यूजर्स का स्मार्टफोन किसी सामान्य टॉयलेट सीट की अपेक्षा 10 गुना अधिक गंदा होता है।एक अन्य स्टडी के मुताबिक हाईस्कूल के किसी बच्चे के फोन पर औसत रूप से 17 हजार बैक्टीरिया जीन की आशंका जताई गई।
बैक्टीरिया से बचने के ये करे
अगली बार से जब स्मार्टफोन को अपने मुंह और चेहरे के करीब लाने से पहले एक बार सोच ले।क्योंकि इसकी स्क्रीन पर बैक्टीरिया बड़ी तादात में होते है।एक्सपर्ट्स का कहना है कि यूजर्स को चाहिए वो रेगुलरली अपने स्मार्टफोन की सफाई करे।फोन को साफ करने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध है।
आपको इसका खास ध्यान रखना चाहिए कि फोन को पानी में धूल नही देना चाहिए।बल्कि फोल क्लीनिंग किट की सहायता से इसे साफ करते रहना चाहिए।आप चाहे तो इसके लिए स्मार्टफोन सैनेटाइजेशन भी कर सकते है।वही मार्केट में कई UV लाइट वाले प्रोडक्ट्स उपलब्ध होते है।ये बैक्टीरिया को खत्म करने में सहायक होते है।