Tomato rate hike 2023 :भारत में लगातार मेह्गाई की बढ़ रही है। अगर हम सब्जिओ की बात करे तो हर एक सब्ज़ी का दाम बढ़ रहा है। फेस्टिवल सीजन में प्याज के दाम बढ़ जाने से हर आदमी के जेब पर खर्चे का काफी परवाब पड़ा उसके साथ ही अब जब टमाटर के दाम में बदलाव देखने को मिला है तो इस से जाने किया होगा ? सब्ज़ी में टमाटर का अलग ही सुवाद होता इस के बिना सब्ज़ी का सवाद आदुरा सा रहता है।
टमाटर के भाव में बढ़ोतरी
सर्दी के सीजन आते ही टमाटर के रंग बदलने लगे है। एक बार एशिया की सबसे बड़ी मंडी में एशिया में टमाटर के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आजादपुर मंडी में टमाटर का रेट 40 से 50 रुपये किलो बिकने लगा है। अगर टमाटर के दाम के बारे में कुछ दिन पहले की बात करे तो टमाटर ने सीजन की सभी सब्ज़ी को पीछे छोड़ दिया था। पिछले कुछ दिनों में टमाटर का दाम 230 रुपए हो गया था।
बढ़ोतरी के क्या है कारण
रेडी और मंडी के दाम की तुलना करे तो दोनों के भाव में 10 से 20 रुपए तक अंतर होता है। टमाटर के भाव में बढ़ोतरी कारण की बात करे इस के पीछे मौसम की मर बताई जा रही है। जिन जिन राज्यो में टमाटर की पैदावार होती है वह बारिश के कारण टमाटर की फसल पूरी तारा नष्ट हो चुकी है। जिस की वजह से बाजार में टमाटर की कमी आ गई है।
दिल्ली में टमाटर का भाव
राजधानी दिल्ली की बात करे तो जहा टमाटर 178 रुपये प्रति किलोग्राम का भाव रहा। मुंबई में टमाटर 150 रुपये प्रति किलोग्राम और चेन्नई में टमाटर का भाव 132 रुपये प्रति किलोग्राम,उत्तर प्रदेश में टमाटर का भाव 250 रुपये प्रति किलोग्राम ,नाफ़ेड में टमाटर का भाव 80 रुपये प्रति किलोग्राम,
कीमते बढ़ ने कारण अब सब की रसोई से एक टमाटर पूरी तरह गईब दिखाई देगा। टमाटर को लेकर और इस के भाव को लेकर इसपर राजनीति भी हुई थी। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि अब टमाटर के रेट में कितना और उछाल आता है। टमाटर के साथ साथ दूसरी सब्ज़ी की कीमत में कब कमी देखने को मिलती है।
Must read :Tomato rate hike 2023: एक किलो टमाटर का भाव जानकर आप भी हो जाओ गए हैरान,जाने आज के भाव