48 मिलियन फॉलोअर्स के साथ उर्वशी रौतेला पहुंची इस नंबर पर, देखिए इंस्टाग्राम पर टॉप 10 बॉलीवुड अभिनेत्रियां

Shilpi Soni
6 Min Read

आज के दौर में सोशल मीडिया का जमाना है। आम लोग से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं, क्योंकि एक दूसरे से जुड़ने का यह सबसे अच्छा माध्यम है। बॉलीवुड सितारें भी सोशल मीडिया पर अपने बारे में अपडेट देते रहते हैं और उनकी एक लंबी फैन फॉलोइंग होती है।

इसी क्रम में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की बात करते हैं, जो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। उन्होंने अपने काम से देश से लेकर विदेश तक पहचान बनाई है। अपने काम के साथ-साथ वह अपने ग्लैमरस अंदाज से भी फैंस को अपना दीवाना बना देती है। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 48 मिलियन फॉलोअर्स पूरे किए हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है और अपने फैंस को शुक्रिया कहा है, लेकिन क्या आपको पता है कि आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण तक कई अभिनेत्रियां हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री के साथ सोशल मीडिया पर भी राज करती हैं।  इनकी भी एक लंबी फैन फॉलोइंग है। तो चलिए जानते हैं कि फॉलोअर्स की टॉप 10 लिस्ट में खूबसूरत अदाकारा उर्वशी कितने नंबर पर आती हैं।

प्रियंका चोपड़ा

cropped-Priyanka-chopra-gesf-2018-7565.jpg

देसी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा ने देश से लेकर विदेश तक में अपनी पहचान बनाई है। शादी के बाद से वह भले ही देश से दूर रहती हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए लगातार फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। बात करें प्रियंका चोपड़ा की तो इंस्टाग्राम पर उनके 76 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस तरह से वह भारत में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली महिला हैं।

श्रद्धा कपूर

बात करें इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की तो इस लिस्ट में श्रद्धा कपूर दूसरे नंबर पर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 71 मिलियन फॉलोअर्स हैं। श्रद्धा कपूर की सादगी फैंस को काफी पसंद आती है।

नेहा कक्कड़

मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ अपनी झंकार दार आवाज से लोगों को दीवाना बना देती हैं। उनकी गिनती बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर सिंगर्स में की जाती है। नेहा कक्कड़ अपने गानों के साथ ही खूबसूरती से भी फैंस के दिल लूट लेती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 69 मिलियन फॉलोअर्स हैं और इस तरह से वह फॉलोइंग के मामले में वह तीन नंबर पर हैं।

दीपिका पादुकोण

‘पद्मावत’, ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्मों से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली दीपिका पादुकोण की सोशल मीडिया पर भी लंबी फैन फॉलोइंग है और वह इस मामले में चौथे नंबर पर हैं। इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण के तकरीबन 66 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

आलिया भट्ट

बॉलीवुड की चुलबुली गर्ल आलिया भट्ट हाल ही में अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की वजह से छा गईं थीं। इस फिल्म में उनके अभिनय को चारों तरफ से सराहना मिली थी और कुछ समय से रणबीर कपूर से शादी के बाद वह लगातार चर्चा में हैं। इस टॉप फाइव की लिस्ट में आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है। इंस्टाग्राम पर आलिया को 64 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

कटरीना कैफ

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी लोगों की पसंदीदा अभिनेत्री में से एक हैं। कटरीना भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। बात करें फॉलोअर्स की तो इंस्टाग्राम पर उन्हें 63 मिलियन लोग फॉलो करते हैं और इस तरह से वह इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।

जैकलीन फर्नांडिस

 

खूबसूरत अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी हमेशा किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बनी ही रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फॉलोअर्स की इस लिस्ट में उनका नाम सातवें नंबर पर है। जैकलीन को इंस्टाग्राम पर 60 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

अनुष्का शर्मा

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी वीडियो व तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैंस को उनकी हर एक पोस्ट काफी पसंद आती है। बात करें फॉलोअर्स की तो इंस्टाग्राम पर उनके 57 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह आठवें नंबर पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली अभिनेत्री हैं।

सनी लियोनी

बॉलीवुड में डांस नंबर से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी अपडेट्स भी शेयर करती रहती हैं। इस ग्लैमरस अदाकारा के इंस्टाग्राम पर 51 मिलियन फॉलोअर्स हैं और इस तरह से वह नौवें नंबर पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली अभिनेत्री हैं।

दिशा पाटनी

अभिनेत्री दिशा पाटनी को सोशल मीडिया पर उनकी बोल्ड और सिजलिंग तस्वीरों के लिए जाना जाता है। उनकी हर एक तस्वीर इंटरनेट का पारा बढ़ा देती है। दिशा पाटनी को इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन लोग फॉलो करते हैं और इस लिस्ट में वह दसवें नंबर पर हैं।

उर्वशी रौतेला

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला अपनी तस्वीरों से सनसनी मचा देती हैं। उनका ग्लैमरस और सिजलिंग अवतार फैंस के होश उड़ा देता है। इस खूबसूरत अदाकारा ने अभी हाल ही में 48 मिलियन फॉलोअर्स किए हैं। हालांकि अभी उर्वशी टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *