TRAI: अब बिना रिचार्ज के अभी इतने दिनों तक बंद नहीं होगी आपकी सिम, TRAI ने नया आदेश किया जारी

Durga Pratap
3 Min Read

TRAI: टेलिकॉम रेगुलेटर TRAI ने आज रात अपना आदेश लागू किया है. इस आदेश के अनुसार अब टेलीकॉम कंपनियों को हर कीमत पर 30 दिनों वाला कम से कम एक प्लान तो ऑफर करना ही होगा. ट्राई ने यह फैसला उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद लिया है. ट्राई ने ये फैसला अप्रैल महीने में लिया था कि कंपनियों को प्लान वाउचर और प्लान वाउचर रिनुअल कैटेगरी में कम से कम एक इस प्रकार का प्लान लाना होगा जिसकी वैधता कम से कम 30 दिन हो.

ट्राई के इस निर्देश के बाद कंपनियों ने 30 दिनों के कुछ प्लान लॉन्च किए हैं. ऐसा निर्देश देने से पहले टेलीकॉम कंपनियों के ज्यादातर प्लान 28 दिन वाले ही थे. लेकिन ट्राई के आदेश के बाद भी कई टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान 28 दिन वाले ही हैं.

TRAI

TRAI: एयरटेल कंपनी के 2 प्लान

इस लिस्ट में एयरटेल कंपनी के 128 रुपए और ₹131 के 2 प्लान शामिल है. 128 रूपये के प्लान में आपको 30 दिन की वैधता के साथ लोकल और एसटीडी कॉल की दर 2.5 पैसे प्रति सेकंड के हिसाब से दी जाएगी. इसके अलावा नेशनल वीडियो कॉल 5 पैसा प्रति सेकेंड, डाटा 50 पैसे प्रति एमबी और लोकल s.m.s. ₹1 और एसटीडी 1.5 रुपया होगा. सभी सुविधाएं आपको ₹131 के प्लान में 1 महीने तक दी जाएगी.

TRAI: BSNL और MTNL के प्लान्स

बीएसएनल टेलीकॉम कंपनी का 30 दिन की वैधता वाला प्लान 199 रुपए में आपको मिलेगा. जबकि 1 महीने की वैधता वाले प्लान की कीमत ₹229 है. अगर एमटीएनएल की बात की जाए तो 30 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से कंपनी 151 और 97 रुपए के 2 प्लान ऑफर करती है.

TRAI

TRAI: Jio कंपनी के प्लान

जिओ कंपनी ने भी अपने पोर्टफोलियो में ट्राई के आदेश के बाद दो नए प्लान जोड़े हैं. देखा जाए तो 1 महीने की वैधता वाला जिओ प्लान ₹259 में आता है.इस प्लान में आपको 1.5 जीबी डाटा डेली, 100 s.m.s. प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉल्स के साथ जिओ एप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. इसके अलावा 296 रूपये वाले 30 दिनों के प्लान में आपको 25GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 SMS मिलते है. इसके साथ ही उपभोक्ता को जिओ ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.

TRAI: Vi का नया प्लान

Vi यानी वोडाफोन आईडिया द्वारा 137 रूपये में 30 दिन की वैलिडिटी का प्लान दिया जाता है. इस प्लान में उपभोक्ताओं को 10 लोकल नाईट मिनट, 2.5 पैसे प्रति सेकंड के हिसाब से कॉल रेट, 1 और 1.5 रूपये के हिसाब से लोकल और STD के SMS बेनिफिट्स मिलते है. वहीं एक महीने के लिए ये सभी सुविधाएं 141 रूपये के रिचार्ज में आपको मिलेंगी.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *