भारतीय रेलवे दिन-प्रतिदिन अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा हर दिन यात्रियों के लिए यह प्रयास किया जा रहा है कि उन्हें यात्रा में कोई तकलीफ न हो। बता दे की बेंगलुरु-वाराणसी ‘भारत गौरव’ तीर्थयात्री ट्रेन अगले महीने से यात्रियों की सुविधाओं के लिए पटरी पर दौड़ने वाली है।
इस बात की जानकारी देते हुए कर्नाटक की मंत्री शशिकला ने कहा है कि ”भारत गौरव तीर्थ यात्रा ट्रेन अगस्त के पहले सप्ताह में बेंगलुरु से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएगी। इस सात दिवसीय यात्रा कार्यक्रम में वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज सहित कई पवित्र स्थानों को शामिल किया जाने वाला है।’ इस यात्रा में यात्रियों को कई सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
बता दे की यात्रा के लिए प्रति यात्री को 5370 रुपये का भुगतान करना होगा। एक बार में 100% शुल्क देने वालों को 10% की छूट दी जाएगी। वही,यात्रियों के पास 6 किस्तों में भुगतान करने की भी सुविधा होगी। मालूम हो की इस राशि का भुगतान करने के बाद आपको ट्रेन में यात्रा करने के साथ-साथ कोई अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा।आईआरसीटीसी भोजन, ठहरने, स्टेशन से पर्यटन स्थल की यात्रा, स्वास्थ्य बीमा आदि का खर्च वहन करेगी। यह ट्रेन 7000 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी।
Must Read: ये हैं देश की सबसे खूबसूरत महिला IAS ऑफिसर, खुबसूरती में टीना डाबी को भी देती है मात
ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया जायेगा। इसके लिए भारतीय रेल ने सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं साथ ही सीसीटीवी कैमरों का भी इंतजाम किया गया है। सफर के दौरान नाश्ता और खाना ताजा मिलेगा, इसके लिए ट्रेन में ही पेंट्री कार है। 18 साल से कम उम्र के बच्चों को दोनों कोरोना के टीके लगवाना अनिवार्य होगा। श्री रामायण यात्रा ट्रेन 24 अगस्त को रवाना होगी , इसकी विस्तृत रूपरेखा अलग से जारी की जाएगी