साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने पिछले कुछ महीनों में एक से बढ़कर एक फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक दी है. इस बीच अब कमल हासन अपनी आगामी फिल्म ‘विक्रम’ को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म के तेलुगु और तमिल भाषा में ट्रेलर को पहले ही रिलीज कर दिया गया है और अब दर्शकों के उत्साह को देखते हुए फिल्म विक्रम का हिंदी ट्रेलर भी आज यानी गुरुवार को आउट कर दिया गया. फिल्म ‘विक्रम’ के जरिए तीन पावरहाउस स्टार्स एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. जी हां, कमल हासन के साथ-साथ इस फिल्म में फहाद फासिल और विजय सेतुपति भी अहम भूमिका में होंगे. पहली बार तीन बड़े सुपरस्टार्स को दर्शक एक साथ बड़े पर्दे पर देखने वाले हैं.
लंबे समय के बाद इस फिल्म से कमल हासन ने मनोरंजन जगत में एक बार फिर से कमबैक किया है. फिल्म में आपको कमल हासन के दमदार एक्शन्स को एंजॉय करने का मौका मिलेगा. जिसका ट्रेलर आपको इस 2 मिनट 35 सेकेंड के क्लिप में देखने को मिल रहा है.
कमल हासन की इस धमाकेदार एक्शन फिल्म ‘विक्रम’ में आपको एक्टर का एक अलग जज्बा देखने को मिलेगा जो फिल्म में जान डालने के लिए काफी है. इसके अलावा फिल्म में कमल हासन के साथ फहाद फासिल और विजय सेतुपति की जोड़ी ने मूवी में एक अलग तड़का दिया है.
कैसी होगी कमल हासन की एक्शन-थ्रिलर ‘विक्रम’
अभिनेता कमल हासन स्टारर ‘विक्रम’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जो अगले महीने की 3 तारीख यानी 3 जून के सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ट्रेलर देखने के बाद से साउथ फिल्मों के फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.
फिल्म के निर्देशक हैं लोकेश कानागराज
लोकेश कानागराज के निर्देशन में बनी फिल्म विक्रम में तीनों स्टार्स पर हाई ऑक्टेन सीन फिल्माए गए हैं. जिसने फिल्म की कहानी में एक अलग जोश भर दिया है. बता दें कि तेलुगू भाषा में बनी ये फिल्म देश भर में अलग-अलग भाषाओं में रिलीज की जाएगी.
बाकी फिल्मों की तुलना में कैसी होगी फिल्म
अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि कमल हासन स्टारर फिल्म ‘विक्रम’ बॉक्स ऑफिस पर पहले से कब्जा करने वाली साउथ इंडियन फिल्मों को टक्कर देने में कामयाब रहती है. या फिर ये हाल ही में रिलीज हुईं बॉलीवुड फिल्मों पर अपना जलवा बिखेरती है ? फिलहाल, फिल्म का ट्रेलर देखकर लोगों में इसकी रिलीज को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है.