Tushar Kapoor: आजकल बॉलीवुड इंडस्ट्री में ज्यादातर स्टार किड का ही बोलबाला है. जो भी अभिनेता या अभिनेत्री के बच्चे होते हैं उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में जल्दी पहचान और काम मिल जाता है. ऐसा लोगों का कहना है. लेकिन ऐसा नहीं होता है. यह मानना बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर का है. बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर ने बताया कि हर किसी को करीना कपूर जितनी तवज्जो नहीं दी जाती. हाल ही में एक इवेंट के दौरान तुषार कपूर ने अपने मन की बात लोगों को बताई.
इस फेस्टिवल में आए हुए लीजेंडरी एक्टर जितेंद्र कपूर के बेटे तुषार कपूर ने दिव्या दत्ता से अपने मन की बात कही. इस दौरान दिव्या दत्ता ने तुषार से एक स्टार किड होने के नाते बॉलीवुड इंडस्ट्री में जगह बनाने के बारे में सवाल किया था.
लेकिन तुषार कपूर ने इस बात से साफ मना कर दिया और कहा कि मेरे साथ बाहर के व्यक्ति जैसा ही सलूक हुआ है. एक रिपोर्ट के अनुसार तुषार कपूर का मानना है कि हर स्टार किड को आसानी से सब कुछ नहीं मिलता.
इस पर बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर ने बात करते हुए कहा कि, ‘हर स्टार किड के लिए पहले से ही रेड कार्पेट बिछी हुई नहीं होती है. उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म ‘मुझे तुमसे कुछ कहना है’ के बारे में बात करते हुए कहा कि उस समय मुझे करीना का 12 से 14 घंटे तक इंतजार करना पड़ा था, क्योंकि करीना उस समय तक फेमस स्टार बन चुकी थी.’
इसके आगे उन्होंने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा कि, ‘करीना के पास उस समय एक साथ चार फिल्में थी. उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी, फिर भी वह इंडस्ट्री में काफी डिमांडिंग थी. इसके अलावा कई सारी फिल्में साइन कर चुकी थी.’
Tushar Kapoor: सिंगल फादरहुड कर रहा एन्जॉय
इसके बाद अभिनेता ने अपने पिता होने के बारे में बताया कि जब मैंने सिंगल फादर होने का फैसला किया तो सभी लोग हैरान रह गए थे. जब मैंने ऐसा फैसला लिया तो सभी लोग पूछने लगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया, जो यह फैसला लेना पड़ा? इसलिए मैंने एक किताब लिखी जिसमें सिंगल फादर के डिसीजन लिखना चाहता था.
जब सरोगेसी के बारे में दिव्या दत्ता ने तुषार से पूछा तो तुषार कपूर ने बताया कि, “कोई भी बच्चा अडॉप्ट सकता है. यहां तक कि शादीशुदा लोग भी ऐसा करते हैं. फिर मेरे साथ ही ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है, अगर मैं खुद का बच्चा चाहता हूं तो. लोगों को यही लगता है कि मेरे बच्चों को नैनी पालती होगी,क्योंकि मेरे पास समय नहीं होगा. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.”