10 सालों में इतना बदल गया है टीवी की नन्हीं ‘वीरा’ का लुक, तस्वीरें देखकर पहचानना होगा मुश्किल

Shilpi Soni
3 Min Read

बॉलीवुड हो चाहे हो टीवी स्क्रीन, इस अभिनय की दुनिया में कई ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट हैं जिन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करने के बाद जब वह बड़े होते हैं तो उनका लुक भी पूरी तरह से बदल जाता है। ऐसे में उनकी पहचान करना काफी मुश्किल होता है। अगर आप टीवी पर कुछ समय पहले प्रसारित होने वाले मशहूर सीरियल ‘वीर की अरदास वीरा’ के एक समय पर फैन रहे हैं तो आपको इसमें काम करने वाले दो बचे भी याद होंगे, जिन्होंने भाई बहन का किरदार निभाया था। इन दोनों ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर दर्शकों का खूब दिल जीता।

वीरा का किरदार निभाने वाली हर्षिता हो गयी हैं इतनी बड़ी

यह शो भाई-बहन के अटूट सम्बन्ध पर आधारित था। शो में शिविन नारंग और दिगांगना सूर्यवंशी अहम भूमिका में नजर आए थे। दिगांगना सूर्यवंशी के बचपन का किरदार निभाने वाली बाल कलाकार ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया था। शो में वीरा का किरदार काफी पसंद किया गया था। यह किरदार हर्षिता ओझा ने निभाया था, और सभी के दिलों में उतर गया था।

हालांकि, अगर आप आज उस नन्ही वीरा को देखेंगे, तो आप उसे आसानी से पहचान नहीं पाएंगे। आपको बता दें कि वीरा का किरदार निभाने वाली हर्षिता ओझा अब काफी बड़ी हो गई हैं और बेहद खूबसूरत भी दिखती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें हैं। हर्षिता ओझा ने ‘वीर की अरदास वीरा’ में काम करते हुए फेवरेट बेटी का खिताब भी अपने नाम किया है।

इसके अलावा उन्हें मोस्ट प्रॉमिस चाइल्ड स्टार का अवॉर्ड भी मिल चुका है और वो कई अलग अलग टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं। जिनमें शामिल है ‘तमन्ना’, ‘सावधान इंडिया’, ‘बेइंतहा’ जैसे पॉपुलर कुछ शोज और उनकी एक्टिंग को काफी ज़्यादा पसंद किया गया है। हालांकि उन्हें असली पहचान सीरियल वीरा से ही मिली थी।

हर्षिता ओझा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं और उनका लुक देखकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे कि ये वही वीरा है जिसने अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया था। बता दें वीरा का किरदार निभाने वाली कलाकार हर्षिता ओझा उस वक्त केवल 5 वर्ष की थी और आज वो 15 साल के उपर की हो चुकी हैं और उनकी तस्वीरों ने तहलका मचाया हुआ है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *