इतने करोड़ की मालिक है टीवी की गोपी बहू, नेटवर्थ जानकर आप भी रह जायेगे दंग

Durga Pratap
3 Min Read

हम बात कर रहे हैं साथिया साथ निभाना की सबकी लाडली गोपी का बहू की हां जी आपने बिल्कुल सही पहचाना देवोलीना भट्टाचार्य यह नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है टीवी सीरियल सें हर घर घर में पहुंचने वाली है ऐसी एक अभिनेत्री जिन्होंने अपने बलबूते पर यह मुकाम हासिल किया है बहुत सारा संघर्ष उनके जीवन का हिस्सा बना है।

देवोलीना भट्टाचार्य
22 अगस्त 1985 को देवोलीना भट्टाचार्य का जन्म असम के शिवसागर में हुआ। एक बंगाली फैमिली से है। बचपन में ही पिता के गुजर जाने के बाद वह अपने मां के साथ पली बड़ी है गरीबी में बचपन गुजारने के बाद भी शिक्षा और भरतनाट्यम और कला के क्षेत्र में वह आगे बढ़ी डांस इंडिया डांस में पार्टिसिपेट हुई थी लेकिन अच्छे सीरियल पाने के लिए उन्हें बहुत सारा संघर्ष करना पड़ा लेकिन वह हार नहीं मानी उनकी पहचान और लोकप्रियता शिखर पर पहुंचे जब उन्होंने गोपी बहू का किरदार निभाया उस सीरियल का टीआरपी  सबसे ज्यादा थी टीवी सीरियल के प्यार में सबसे ज्यादा अवार्ड भी उसी सीरियल को साथ निभाना साथिया के गोपी बहू को दिए गए।

देवोलीना भट्टाचार्य

बिग बॉस 13, बिगबॉस 14, बिग बॉस 15 में भी वह हिस्सा बन चुकी हैं और वहां भी उसने अपने लोकप्रियता से सब् का दिल जीत लिया था। ये अभिनेत्री टेलीविजन दुनिया के साथ ही डांस ज्वेलरी बिज़नेस में भी अपना योगदान दे चुकी है एक बेहतरीन भरतनाट्यम डांसर हें। अपने डांस के जरिए वह पहली बार टेलीविजन पर सबकी नजरों में आ गई।

देवोलीना भट्टाचार्य

बहुत सारे परेशानियां सामना करने के बाद और अपनी जिद कठोरद मेहनत के बाद आज वह 3 मिलियन संपत्ति की मालकिन बनी हुई है। सोशल मीडिया के जरिए पेड़ प्रमोशन करके लाखों रुपए कमाते हैं सोशल मीडिया पर प्रति एपिसोड कभी 40 k या ₹60k लेती है ओएमजी गर्ल नाम का यूट्यूब चैनल है जहां वह रोज ब्लॉक अपलोड करके लाखों रुपए कम आती है कहां जाता है बिग बॉस में वह एक हफ्ते के 12 लाख रुपए तक एक हफ्ते के लेती थी।ऐसे ही खूबसूरत टैलेंटेड देवोलीना भट्टाचार्य नेअलग पहन निर्माण किए हुए है । अभिनय क्षमता के साथ ही आर्थिक दृष्टि से भी बहुत सक्षम बनी हुई है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *