आईपीएल 2023 के चलते हैं रफ्तार के सौदागर कहे जाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक टीम सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई दे रहे है। इनकी गेंदबाजी को देखकर सभी बल्लेबाजों की बल्लेबाजी फीकी पड़ जाती है। उमरान की गेंद की स्पीड का कहर जैसा और मैचों में देखा जाता है वैसा ही आईपीएल में भी देखने को मिल रहा है।
बता दें कि इन्होंने साल 2023 जनवरी के महीने में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी और उन्होंने आईपीएल के 15वे सीजन में भी लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से गेंदबाजी की थी। इनकी गेंदबाजी की रफ़्तार बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा देती है।
कृणाल को अपनी गेंद से किया बाहर
उमरान मलिक की सबसे तेज गेंद की बात की जाए तो उन्होंने सबसे तेज रफ़्तार की गेंद आईपीएल 2022 के चलते दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में फेंकी थी। उस समय इनकी गेंद की रफ़्तार 157 किलोमीटर प्रति घंटे थी। यह मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ था। ऐसा ही अब उमरान ने आईपीएल 2023 के दौरान भी किया है। बता दे शुक्रवार 7 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएटंस के बीच मुकाबला देखने को मिला था।
यह मुकाबला इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ था। इस मैच के दौरान जब लखनऊ सुपर जाएटंस की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो उमरान मलिक गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए। गेंदबाजी करते हुए मलिक ने 149.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी और इनकी गेंद के निशाने पर उस समय मैदान में बल्लेबाजी कर रहे कृणाल पांड्या थे। मलिक की गेंदबाजी को देखकर कृणाल बिल्कुल आश्चर्यचकित रह गए और वह उमरान की गेंद से आउट हो गए और मैदान से बाहर चले गए।
लखनऊ की टीम ने की जीत हासिल
बता दे मैच के दौरान कृणाल पंड्या ने 23 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगा कर 34 रन अपने नाम किये। सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएटंस के बीच हुए इस मैच में लखनऊ सुपर जाएटंस की टीम जीत गयी थी। लखनऊ की टीम ने सनराइजर्स को 5 विकेट से हरा दिया है। इस मैच के दौरान उमरान मलिक ने 2 ओवर में 22 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया।