भारत में नवंबर 2023 में दिवाली के मौके पर बहुत सारी गाडियाँ लांच होने वाली है खरीदने वालों की मौज लगने वाली है क्योंकि मार्केट में काम से कम इस बार 5 से ज्यादा गाडियाँ लांच होगी अगले महीने लांच होने वाली गाड़ियाँ बहुत ही सुंदर और बेहतर तरीके से बनाई गई है इसके फीचर्स बहुत अच्छे हैं। अगले महीने लांच होने वाली गाड़ी बहुत ही सुंदर और आकर्षित होगी।
टाटा पंच ईवी पंच
टाटा 2023 से 2025 तक भारत में अपनी 7 कारों को लॉच्च करेगयी। टाटा अपने कस्टमर के लिए बुहत-सी शानदार कार पेश कर चूका है। टाटा पंच ईवी पंच माइक्रो ए सयूवी का इलेक्ट्रिक मॉडल। इसका उत्पादन जून 2023 में शुरू होने की उम्मीद है। टाटा के GEN 2 प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित। यह कार पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आएगी। यह कार 2024 में लॉन्च हो सकती है। टाटा पंच ईवी Rs. 12 लाख। यह एक 5 सीटर कार है जिसमें पांच पैसेंजर्स बैठ सकते हैं। बूट स्पेस: इस एसयूवी कार में 382 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। टाटा नेक्सन ईवी mileage एआरएआई द्वारा दावा किया गया 387.22 किमी माइलेज है।
टाटा अल्ट्रोज रेसर
टाटा अल्ट्रोज रेसर हैचबैंक कार है। यह इंजन 120 पीएस की मैक्सिमम पावर और 170 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन नेक्सॉन एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट्स में भी लगा है। इस कार में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा होगा। इसमें ‘रेसर’ बैजिंग, ब्लैक-आउट छत और ट्विन सफेद रेसिंग पट्टियों से सजाए गए बोनट हैं। टाटा अल्ट्रोज रेसर की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इस कार को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
मर्सिडीज-बेंज जीएलई फेसलिफ्ट
इसकी कीमत भारतीय बाज़ार में 95 लाख से शुरू होगी है 2 नवंबर 2023 को भारत में लॉन्च की जाएगी। इसकी-इसकी असली कीमत का खुलासा 2 नवंबर को ही किया जाएगा। बाहर के साथ-साथ इसके अंदर भी बहुत सारे बदलाव किए गए हैं। जो कस्टमर को बहुत ही पसंद आने वाले हैं इसे हम यूपी में कब फिर से डिजाइन के लिए एलइडी हैडलाइट्स और टेबल लाइट से नए बंपर और नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें भारत-स्पेक मॉडल में सबसे ज्यादा संभावना 2-लीटर और 3-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिलने की है।
Mercedes-AMG C43
आने वाली 2 नवंबर को अपडेट आया है कि GLE के साथ मर्सिडीज़ c43 लांच होने वाली है। 3-लीटर वाले इंजन से ज्यादा पावरफुल होगा। C43 AMG की कीमत 85 लाख रुपये एक्स-शोरूम रेट से शुरू होने की उम्मीद है। भारत में इसकी कीमत 82.47 लाख रुपये शोरूम रेट है। इस कार में फीचर्स चाइल्ड सेफ़्टी लॉक, की-लेस एंट्री, एयरबैग, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, यूएसबी सपोर्ट, ब्लूटूथ सपोर्ट है। यह कार मात्र 4.7 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Fourth-gen Skoda Superb
कंपनी ने घोषणा की है कि ये सेडान को 2 नवंबर को आधिकारिक रूप से पेश की जाएगी। न्यू जेन Skoda Superb के स्केच का पहले सेट पेश किया गया है। इसे एक नया 10-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एडवांस हेड-अप डिस्प्ले और एक नया 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। इसके अलावा इंटीरियर को अलग फील देने के लिए इसको नए कलर ऑप्शन भी दिए जा सकते हैं। इसका इंजन ये पावरट्रेन 150 एचपी से लेकर 265 एचपी तक की शक्ति प्रदान करने में सक्षम होंगे।