केजीएफ चैप्टर 2′ , ‘पुष्पा: द राइज़’ और ‘आरआरआर’ की हालिया सफलता सभी को चौका चुका हैं। इन फिल्मों ने बाॅलीवुड की कई फिल्मों को पिछे छोड़ दिया हैं। साउथ की हिंदी डब फिल्म अब फैंस को काफी ज्यादा पंसद आ रही हैं। ऐसे में दर्शक बाॅलीवुड फिल्मों की जगह साउथ की फिल्म देखना ज्यादा पंसद करते हैं।
अब फैंस सलमान खान, शाहरुख खान से ज्यादा यश, प्रभास, अल्लू अर्जुन, महेश बाबू, जूनियर एनटीआर, राम चरण, नागार्जुन, रजनीकांत , मोहन लाल, विजय देवरकोंडा आदि जैसे कई साउथ के कलाकार को देखना पंसद कर रहे हैं। फैंस की डिमांड को देखकर ऐसा लग रहा हैं कि इस साल भी साउथ की मूवीज बाॅलीवुड पर भाड़ी पड़ने वाली हैं। यदि कहा जाए कि साउथ की ये ढेर सारी फिल्में बॉलीवुड को डराने आ रही हैं तो इसमे कुछ गलत नहीं होगा। चलिए देखते हैं कौन- कौन सी साउथ की फिल्म हिंदी वर्जन में रिलीज होने वाली हैं।
हरि हर वीरा मल्लू
पवन कल्याण, निधि अग्रवाल, अर्जुन रामपाल, जैकलीन फर्नांडीज जैसे सितारों से लदी फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ जल्द आ सकती है। इस पीरियड-एक्शन एडवेंचर में पावर स्टार पवन कल्याण अपनी चिर-परिचित स्टाइल में दिखेंगे।
भीमला नायक
इस फिल्म में दर्शकों को पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती की शानदार अदाकारी देखने को मिलेगी, जिसे लेकर लोग पहले से ही उत्साहित हैं।
बीस्ट
थलापति विजय, पूजा हेगड़े और योगी बाबू स्टारर ‘बीस्ट’ का ऐलान कुछ दिनों पहले ही हुआ है, इसमें थलापति विजय जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे। फिल्म ‘बीस्ट’ 22 अप्रैल को रिलीज होगी।
आचार्य
तेलुगु सिनेमा की मचअवेटिड फिल्मों में से एक चिरंजीवी, पूजा हेगड़े और राम चरण की ये फिल्म है, जिसे के. शिव डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म एक नक्सली-समाज सुधारक की जर्नी को दिखाती है जो एक मंदिर में दान के गबन का पर्दाफाश करना चाहता है।
सरकारू वारी पेट्टा
तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म ‘सरकारू वारी पेट्टा’ का गाना अभी से ही धूम मचा रहा हैं। भारतीय तेलुगु भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म में जमकर कॉमेडी देखने को मिलेगी। इस फिल्म को मई में रिलीज किया जायेगा।
पोनियन सेलवन वन
भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म ‘पोनियन सेलवन वन’ भी इसी साल 30 सितंबर को हिंदी में भी रिलीज होगी। इस तमिल फिल्म को डायरेक्टर मणिरत्नम ने बनाया है। यह मूवी 500 करोड़ की बजट में बनी है।
विक्रांत रोना
कन्नड़ सिनेमा के महामानव किच्छा सुदीप इस साल अनूप भंडारी द्वारा लिखित और उनके ही निर्देशन में बनने वाली ‘विक्रांत रोना’ में दिखाई देंगे। फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भी अहम भूमिका निभाएंगी।
आदिपुरुष
प्रभास, कृति सेनोन, सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ के अगस्त 2022 से आगे किसी डेट पर रिलीज होने की चर्चा है। इसका बजट 400 करोड़ बताया जा रहा है।
सालार
प्रभास की आने वाली फिल्म ‘सालार’ में श्रुति हासन, जगपति बाबू भी मुख्य भूमिका में हैं। यह दक्षिण भारतीय एक्शन थ्रिलर कन्नड़-तेलुगु भाषा की फिल्म है। इसे इस साल 5 भाषाओं कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और तमिल के डब संस्करणों के साथ रिलीज़ किया जाएगा।
लाइगर
विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे, राम्या कृष्णा की ‘ लाइगर’ की रिलीज अभी 25 अगस्त को डिसाइड है। इसे हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में एक साथ फिल्माया गया है। यह तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं के डब संस्करणों के साथ हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में रिलीज़ होगी।