इंडिया में हर तीसरा सख्श UPI ID के जरिए पेमेंट करता है लेकिन खबर है की थर्ड पार्टी बैंक और UPI ID’S को बंद करने वाले है।इसके बारे में NPCI (NATIONAL PAYMENTS CORPORATION OF INDIA) ने बैंक्स और थर्ड पार्टी को निर्देश जारी किया है। जिस में 31 दिसंबर तक UPI ID को बंद करने के लिए कहा गया है। तो आइए जानते है किन-किन लोगो की होगी UPI ID बंद।
NPCI ने निर्देश जारी किया है की ऐसी UPI ID बंद कर देना चाहिए जिन में एक साल तक कोई भी ट्रांसजेशन नहीं हुआ है। इसके लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है। तो ऐसे में अगर अपने ने भी अपनी UPI ID से एक साल के अंदर ट्रांसजेशन नहीं किया है तो 31 दिसंबर से पहले आप कोई भी ट्रांसजेशन करके उसे इस्तेमाल कर सकते है। जिस से आपकी UPI ID बंद नहीं होगी। ऐसा भी नहीं है की आपको बिना किसे मस्ज बेहजे जा इनफार्मेशन दिए बिना आपकी ID बंद कर दी जाएगी।
इसके लिए आपको एक मस्ज दिया जाएगा चाहे वो मेल के जरिए हो चाहे वो मस्ज के जरिये हो लेकिन आपको इनफार्मेशन(information) पहले से ही दे दी जाए गई। NPCI का कहना है की ऐसा करने से ट्रांसजेशन और ज्यादा सुरक्षित हो जायेगी और साथ ही गलत ट्रांसजेशन भी बंद हो जायेगे
नियम : सभी PSP बैंक्स और पेमेंट करने वाली थर्ड पार्टी एप्प पर उन ग्रहोंको का वेरिफिकेशन करवाना होगा जिन की ID डीएक्टिवेट हो गई है इसमें UPI ID और मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन किया जायेगा अगर एक साल में कोई भी डेबिट जा ट्रांसजेशन नहीं होता है तो नए साल में उस UPI ID का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इन नए नियमों के जरिये NPCI निश्चित करना चाहता है की पैसा गलत व्यक्ति को ट्रांसफर न हो और न इनका गलत इस्तेमाल हो पाए।
हाल ही में कुछ ऐसे मामलें भी सहमने आए है और कई बार लोग अपना मोबाइल नंबर बदल लेते है लेकिन UPI ID को बदलना भूल जाते है। जब आपका नंबर काफी समय से बंद रहता है तो वो किसी और को दिया जाता है लेकिन वो नंबर आपकी UPI ID से जुड़ा ही रहता है इसलिए इससे गलत ट्रांसजेशन होने के जो खतरे है वो बढ़ जाते है। इसलिए नए नियम के बाद अब नए साल से इस खरते का जो डर है।
उसको भी कम कर दिया जाएगा और ऐसी ID’s जो एक साल से डीएक्टिवेट पड़ी हुई है जिन से कोई ट्रांस्जक्शन नहीं हुआ है उनको बंद कर दिया जाएगा उनका इस्तेमाल नहीं किया जायेगा ऐसे में अगर आपकी UPI ID है जिस को आपने एक साल से इस्तेमाल नहीं किया लेकिन आप उसे आगे इस्तेमाल करना चाहते है तो आप उस से कोई ट्रांस्जक्शन करके उसे स्टार्ट कर ले।