किवी का टॉप बनाकर उसे ही खाती रहीं उर्फी जावेद, फैंस बोले – अजीब आईडिया है.

Muskan Baslas
3 Min Read

Urfi Javed New Dress Design : सोशल मीडिया की फेमस स्टार उर्फी जावेद के बारे में आप सभी ने सुना होगा. अपनी बेहद अजीबोगरीब ड्रेसिंग स्टाइल से उन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. आपने लोगों को अलग-अलग करिअर का चुनाव करते देखा होगा लेकिन कोई लड़की ऐसे फील्ड का चुनाव भी कर सकती है इसका अंदाजा लगाया नहीं जा सकता था. लेकिन ऊर्फी जावेद ( urfi javed )  ने ऐसा कमाल कर दिखाया जो शायद ही दुनिया के किसी लड़की के दिमाग में आया होगा. अपने अतरंगी आउटफिट आइडिया ( urfi javed different outfit ) से उन्होंने सोशल मीडिया ( urfi javed on social media )  पर एक अलग ही इमेज बना ली है.

उर्फी जावेद को कभी चांदी का वर्क पहनकर देखा गया तो कभी उन्होंने फ्लावर्स का टॉप ( urfi javed flowers top ) बना लिया लेकिन हद तो तब हुई जब खाने की चीजों से भी उन्होंने कपड़े बनाना शुरू कर दिए थे.

हाल ही में उनका एक ऐसा पिक्चर वायरल हुआ है. जिसमें वह कीवी फल का टॉप बनाकर उसे पहने हुए नजर आ रही हैं. किसी को नहीं पता था कि साइकिल की चैन ( urfi javed bicycle chain ) से शुरू हुआ यह सिलसिला मोबाइल के सिम कार्ड तक जा पहुंचेगा और अब तो हद ही हो गई. यह सिलसिला खाने की चीजों ( urfi javed kiwi dress ) तक पहुंच चुका है.

हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट किया है जिससे लोगों का दिमाग पूरी तरीके से घूम चुका है. इस फोटो के साथ उन्होंने एक अजीब कैप्शन भी लिखा है. फ़िलहाल लोग इस तस्वीर को जमकर शेयर ( urfi javed most liked picture ) करने में लगे हुए हैं. इस फोटो पर कमेंट की लाइन लग चुकी है.

एक यूज़र ने तो यहां तक लिख दिया कि ऐसे अजीब आइडिया कहां से लाती हो. किसी दूसरे ने लिखा कि – “इसकी कीमत उनसे पूछो जिनको एक वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती है.” इससे पहले भी ऊर्फी जावेद अपने कई अतरंगी आउटफिट के साथ अपनी फोटो पोस्ट कर चुकी हैं.

लेकिन देखा जाए तो उनकी क्रिएटिविटी को भी मानना पड़ेगा उन्होंने कभी भी अपना फैशन सेंस रिपीट नहीं किया है. वह हमेशा एक नया ही अतरंगी आउटफिट लेकर आती हैं और सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

Read More :

ईशा गुप्ता का यह बिकनी पोज देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, पिक्चर्स हुए वायरल

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *