उर्वशी रौतेला ने ‘अरब फैशन वीक’ में पहनी सोने से बनी गाउन, कीमत जान हैरान रह जायेंगे आप

Shilpi Soni
4 Min Read

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने लुक्स और ड्रेसेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह हमेशा ही अपने स्टाइल के जरिए फैंस का दिल जीतती आई हैं लेकिन, इस बार ना अपने लुक से उन्होंने फैंस को हैरानी में डाल दिया है, बल्कि एक उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है। उर्वशी रौतेला ‘अरब फैशन वीक’  में शिरकत करने वाली पहली भारतीय हैं, जो दो बार इस फैशन वीक का हिस्सा बनी हैं।

Urvashi Rautela Rs 40 Crore Cleopatra Real Gold And Diamond Ensemble  Becomes First Indian Showstopper To Walk For Prestigious Arab Fashion Week  T - Urvashi Rautela अरब फैशन वीक में 40 करोड़

40 करोड़ के गाउन में उर्वशी रौतेला

खास बात ये है कि इस दौरान उर्वशी रौतेला ने जो ड्रेस पहनी थी, वह सोने से बनी थी। जिसकी कीमत 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है। उर्वशी ने ‘अरब फैशन वीक’ में बतौर शो स्टॉपर रैंप पर जलवे बिखेरे और अपने अंदाज से वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया। अपने लुक और कॉन्फिडेंस से उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी… उर्वशी ने इंस्टाग्राम के जरिये अपने फैंस के लिए  इस लुक की झलक शेयर की है।

फैशन का जलवा... उर्वशी रौतेला ने 24 कैरेट गोल्ड से ऐसे किया मेकअप, देखें  फोटोज

वीडियो में उर्वशी को गोल्डन कलर की बेहद खूबसूरत ड्रेस में देखा जा सकता है। डीप कट स्लिट एम्बेलिश्ड गाउन में उर्वशी हेड से लेकर टो तक सोने से लदी हैं। बैलून स्लीव्स लॉन्ग रोब उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। यह रोब काफी लंबा था, जो फर्श को छू रहा था। वहीं उनका हेडगियर सोने और हीरों से बना था। उर्वशी का यह लुक फैशन डिजाइनर फर्ने वन अमाटो ने तैयार किया था, जिसकी खूब वाहवाही हो रही है।

इस मशहूर डिजाइनर ने तैयार की उर्वशी की ड्रेस

करोड़ों रुपये के इस गाउन में उर्वशी कहर ढा रही थीं। उनके हेडग‍ियर और गाउन को मशहूर फैशन डिजाइनर Ferne One Amanto ने डिजाइन किया है। बता दे की अमाटे इससे पहले बेयॉन्से और जेनिफर लोपेज जैसी प्रसिद्ध हस्तियों के लिए भी ड्रेस डिजाइन कर चुके हैं। उर्वशी रौतेला हाल ही के दिनों में मिस यूनिवर्स 2021 में जज के रूप में शामिल होने को लेकर चर्चा में थीं। यहां भी अपने लुक्स से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं।

एक्ट्रेस ने अपने फोटोशूट के वीड‍ियोज साझा करते हुए लिखा हैं.. ‘आज मेरा दिल मेरे देश के लिए कृतज्ञता और भावनाओं से भर गया है।’ इसी के साथ उर्वशी ने @arabfashionweek और @amantoofficial को इस प्रतिष्ठ‍ित इंटरनेशनल फैशन वीक में दो बार शो स्टॉपर की जगह देने के लिए शुक्रिया अदा किया।

वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला अरब सुपरस्टार मोहम्मद रमादान के साथ ‘वर्साचे बेबी’ सॉन्ग में अपने धमाकेदार अंदाज में नजर आई थीं। अब वह जल्दी ही वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हु्ड्डा के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा वह थ्रिलर ‘ब्लैक रोज’ और ‘थिरुट्टू पायले 2’ के हिंदी रीमेक में भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *