सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स एक दूसरे से बातचीत करते हुए कई बार नजर आ जाते हैं। सोशल मीडिया के जरिए फैंस सेलेब्स को कभी-कभी ट्रोल करते हुए दिखाई देते हैं। तो कभी उनकी तारीफ करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब एक यूजर ने तम्बाकू ब्रैंड से जुड़े सितारों का विरोध जताते हुए एक्टर सुनील शेट्टी का टैग कर डाला।
अजय की जगह सुनील को किया टैग
एक यूजर ने ट्विटर पर एक्टर अजय देवगन की जगह सुनील शेट्टी को टैग कर दिया। इसके साथ ही उसने शाहरुख खान और अक्षय कुमार की भी आलोचना जमकर की। तीनों एक्टर्स को टैग कर यूजर ने लिखा, ‘आपके बच्चों को आप पर शर्म आनी चाहिए कि आप देश को गलत दिशा में ले जा रहे हैं। भारत को कैंसर की तरफ मत लेकर जाओ। इसके साथ ही यूजर ने भारत का गुटखा किंग हैशटैग का भी इस्तेमाल किया।
गलती का हुआ अहसास
यूजर के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए बॉलीवुड के शानदार एक्टर सुनील शेट्टी ने लिखा भाई तो अपना चश्मा एडजस्ट कर ले या बदल दे। बाद में फिर यूजर को अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने एक्टर से माफी भी मांगी। यूजर ने अपनी बात में कहा, ‘सॉरी, वो गलती से गलत टैग कर दिया और मेरा मकसद आपको दुख पहुंचाने का नहीं था भाई। बहुत सारा प्यार। यहां अजय देवगन होना चाहिए था। क्योंकि मैं आपका फैन हूं तो हमेशा टैग में वो सबसे पहले आता है।’
अक्षय कुमार ने मांगी थी माफी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार तम्बाकू ब्रैंड से जुड़े हुए थे, जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी इसको लेकर जताई थी। बाद में फिर अक्षय ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर माफी मांगते हुए पोस्ट पर कहा, ‘मैं माफी चाहता हूं। मैं अपने सभी फैंस और शुभ चिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों में मिले आप सभी के रिएक्शन का मुझपर बहुत असर हुआ है। मैंने तंबाकू का समर्थन ना ही किया है और न ही करूंगा। मैं विमल इलाइची के साथ जुड़ने पर आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। पूरी विनम्रता के साथ, मैं पीछे हटता हूं। मैंने इसकी फीस को अच्छे काम में लगाने का फैसला किया है। हो सकता है कि कॉन्ट्रैक्ट की अवधि तक ब्रैंड इस ऐड को दिखाता रहे लेकिन मैं भविष्य में इस तरह के फैसले लेने का वादा करता हूं। बदले में मैं हमेशा आपके प्यार और शुभकामनाएं मांगता रहूंगा।’