खबर के मुताबिक, मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवराज मानसपुरे का कहना है कि वंदे भारत ट्रेनों की लॉन्चिंग के बाद, एयर ट्रैफिक में 2 0-30 प्रतिशत और फ्लाइट किराये (Flight ticket price) में भी 20-30 प्रतिशत की गिरावट का रुझान देखा गया है। फिलहाल देश के 34 रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें अपनी सेवाएं दे रही हैं। रेलवे भी लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में पैसेंजर्स को बढ़ाने की कवायद में जुटी है।
वंदे भारत में 31 से 45 साल के बीच के पैसेंजर सबसे ज्यादा
CR का डेटा बताता हैकि मुंबई से शुरू होनेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस मं सबसेज्यादा यात्री 31 से 45 की उम्र के बीच हैं।
इनके बाद 15 से 30 आयुवर्गके यात्री हैं। रेलवेके आंकड़ों में CR के चार मार्गों पर चल रही वंदे भारत भी हैं। इनमेंमुंबई से
शिर्डी, गोवा और सोलापुर जानेवालेयात्रियों का 15 सितंबर से 13 अक्टूबर तक का डेटा जुटाया गया था। इस दौरान कुल 85
हजार 600 पुरुष, 26 ट्रांसजेंडर, 57 हजार 838 महिला यात्रियों नेसफर किया।
वन्दे भारत ट्रेन की खासियत –
- ये ट्रेन पूरी तरह यानी 100 फीसदी स्वदेशी है.
- इसकी रफ़्तार बहुत ही कम समय में160 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 200 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाती है.
- भारत की ट्रेनों में इंजन का एक अलग से कोच होता है. लेकिन वन्दे भारत ट्रेन में मंत्रों ट्रेनों के जैसे ही एकीकृत इंजन होता है.
- ट्रेन 100 किलोमीटर की स्पीड बस 52 सेंकड में पकड़ लेती है.
- ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हैं. मेट्रो के जैसे ही ये दरवाजे ही ऑटोमेटिक खुलते हैं. साथ ही कई आधुनिक सुविधाओं से ट्रेन लैस है.
- सभी कोच वतानुकुलिन है.
- इसमें जो स्टिंग चेयर्स है वो 360 डिग्री घूम जाती हैं.
- इस ट्रेन में भोजन और नाश्ता भी परोसा जाता है. जिसकी कीमत टिकट में ही शामिल होती है.
- यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ट्रेन को पूरी तरह से ऑनबोर्ड वाईफाई की सुविधा से लैस बनाया है. साथ ही हर सीट के नीचे मोबाइल और लैपटॉप चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट्स दिए गए हैं.
- वन्दे भारत ट्रेन में जीपीएस प्रणाली लगी है. जिसके माध्यम से आने वाले स्टेशन और अन्य सूचनाओं की जानकारी मिलती है.
- स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में बायो वैक्यूम शौचालय का निर्माण किया गया है. जैसे हवाई जहाजों में इस्तेमाल होते हैं.
- ट्रेन से बाहर का नजारा अच्छे से दिखाई दे इसीलिए बड़े से ग्लास लगाए गए हैं.
- यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर डिब्बे में सीसीटीवी लगाए गए हैं.
- यात्रियों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए जब ट्रेन पूरी तरह से रूक जाती है तब ही दरवाजे खुलेंगे. ताकि यात्री चलती ट्रेन में न ही चढ़े और न ही उतरे.
- वन्दे भारत ट्रेन को बनाने में दिव्यागों का भी ध्यान रखा गया है. ट्रेन के कुछ डिब्बों में व्हीलचेयर रखने के लिए अलग से स्थान बनाया गया है.
स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आने की जानकारी
रेलवे अब लंबी दूरी के लिए भी नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन लॉन्च करने वाला है। इस पर काम तेजी से चल रहा है। नई स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच की कुछ तस्वीरें हाल ही में सामने आई थीं। ये ट्रेनें अगले साल दस्तक दे सकती हैं।