होली आने वाली है और इसी के साथ शुरू हो गई जश्न की तैयारी. खासतौर से उन घरों में जहां न्यूली वेड कपल की पहली होली होगी.साल 2021 से लेकर मार्च 2022 तक कई सेलेब्रिटीज की शादी हुई और अब त्योहारों का सिलसिला शुरू हुआ है तो भई पार्टी की बातें कैसे न हों. इस त्योहार को देखते हुए यकीनन हर जगह तैयारियां शुरू हो चुकी होंगी. चलिए जानते हैं 18 मार्च 2022 को कौनसे सितारे अपनी पहली होली मनाने वाले हैं.
विक्की कौशल और कटरीना कैफ
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर 2021 को हुई. इस हिसाब से यह कपल पहली लोहड़ी साथ में सेलिब्रेट कर चुका है और अब मौका है होली का तो माहौल तो बनेगा ही. उम्मीद है कि विक्की और कटरीना अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर इस मौके पर साथ होंगे.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
फिलहाल स्टार प्लस के शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में साथ नजर आ रहे अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी इस बार पहली होली मनाने वाले हैं. उम्मीद है कि यह त्योहार इनकी तरह सभी की जिंदगी में नए रंग लाए
यामी गौतम और आदित्य धर
यामी और आदित्य ने 4 जून 2021 को शादी की थी. यह शादी बड़े ही सादे अंदाज में हिमाचल प्रदेश में हुई थी. यामी और आदित्य दोनों ही इन दिनों अपनी-अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बिजी हैं. उम्मीद है कि होली के दिन थोड़ा टाइम निकालकर ये इस मौके को खास बनाएंगे.
राजकुमार राव और पत्रलेखा
राजकुमार राव और पत्रलेखा 15 नवंबर को चंडीगढ़ में शादी की थी.शादी के बाद पहली होली सेलिब्रेट करने वाली हैं.
रिया कपूर और करण बूलानी
अनिल कपूर की बेटी और फिल्म मेकर रिया कपूर शादी के बाद पहली होली सेलिब्रेट करने वाली हैं. उन्होंने 14 अगस्त को अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी से शादी की.
दिशा परमार और राहुल वैद्य
दिशा परमार और राहुल वैद्य शादी के बाद पहली होली मनाने वाले हैं. दोनों ने 16 जुलाई को मुंबई में शादी की थी.
संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा
कॉमेडी और मिमिक्री के तड़के वाली यह जोड़ी भी शादी के बाद पहली बार साथ होल मनाने वाली है.