बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर फैंस के बीच खूब चर्चा में बने रहते हैं. विक्की कौशल का जन्म 16 मई 1988 को हुआ था. जहां वो बॉलीवुड के मशहूर स्टंट निर्देशक शाम कौशल के बेटे हैं. विक्की कौशल ने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई से अपनी पढ़ाई पूरी की है.
विक्की कौशल को शुरुआत से ही फिल्मों में अपना करियर बनाना था, जिस वजह से उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया. जिसके बाद उनको अपने पहली बार फिल्म मसान में देखा था. विक्की कौशल इस फिल्म में हमें एक बेहतरीन अंदाज में नजर आए थे. इस फिल्म के हिट होने के बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, आज हम एक्टर के नेटवर्थ के बारे में बात करने वाले हैं.
caknowledge डॉट कॉम के अनुसार एक्टर की कुल नेटवर्थ 3 मिलियन डॉलर है. भारत में ये राशी 22 करोड़ के आसपास होती है. आपको बता दें, विक्की कौशल हर साल 3 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं. विक्की कौशल हर फिल्म का इन दिनों 3 से 4 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. साल 2018 में एक्टर हमें रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ में नजर आए थे. वहीं 2018 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘राजी’ ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा धमाका किया था.
इस फिल्म में हमें उनके साथ अलिया भट्ट नजर आईं थीं. एक्टर का फिल्मी करियर इन दिनों बड़ा ही तगड़ा चल रहा है. जिस वजह से दर्शक उनके आने वाली फिल्मों में देखने के लिए बेताब हैं.
विक्की कौशल की गाड़ियां
विक्की कौशल ने हाल ही में अपने लिए एक बड़ी रेंज रोवर गाड़ी खरीदी है. जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. इसके साथ ही एक्टर के पास एक मर्सिडीज बेंज जीएलसी एसयूवी कार है. विक्की मुंबई के अंधेरी इलाके में मशहूर बिल्डिंग ओबेराय स्प्रिंग्स में रहते हैं. यहां वो अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. विक्की कौशल को उनकी फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019) के लिए नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है. आने वाले दिनों में हमें विक्की कौशल कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. जिस वजह से वो दर्शकों के बिच चर्चा में बने हुए हैं