इंदौर में विक्की कौशल और सारा अली खान ने कुछ दिनों पहले अपनी फिल्म लुका छिपी-2 की शूटिंग की थी।इस शूटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई। जिसमे विक्की कौशल और सारा अली खान बाइक में सैर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अब विक्की कौशल और सारा अली खान की ये सैर मुश्किल में पड़ती नजर आ रही है। क्योंकि जिस गाड़ी में विक्की कौशल और सारा अली खान घूम रहे थे उस गाड़ी का नंबर फर्जी था।फर्जी नंबर होने के कारण अब मेकर्स के साथ-साथ फिल्म का क्रू भी मुश्किल में पड़ चुका है।
विक्की-सारा की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई। इस दौरान एक शख्स ने गौर किया कि जिस गाड़ी से वो लोग घूम रहे हैं। उस गाड़ी में उसकी एक्टिवा का नंबर चढ़ाया गया है। अब ये नंबर फिल्म मेकर्स के पास कैसे आया ये कोई नहीं जानता। लेकिन एक बात तो साफ है कि किसी और गाड़ी का नंबर दूसरी गाड़ी में लगाकर घूमना बिल्कुल भी सही नहीं हैं।
विक्की-सारा इंदौर में लुका-छिपी-2 फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। अब बाइक में घूमने वाले सीन पर विक्की कौशल और फिल्म डायरेक्टर की मुश्किलें बढ़ने लगी है। क्योंकि एक्टिवा का नंबर इस्तेमाल किए जाने को लेकर असली वाहन मालिक ने RTO में शिकायत कर दी है। RTO ने भी इसे गैर-कानूनी मानते हुए जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
नंबर के असली मालिक ने जताई नाराजगी
सोशल मीडिया पर शूटिंग की तस्वीरें खूब वायरल हुई. इसी दौरान गाड़ी के असल मालिक जयसिंह यादव की नजर नंबर प्लेट पर पड़ी। जिसके बाद उनका माथा ठनक गया। क्योंकि वो नंबर प्लेट उनकी एक्टिवा का था। ये गाड़ी जयसिंह ने एरोड्रम शोरूम से 25 मई 2018 को खरीदी थी। जिसके बाद जयसिंह काफी नाराज हुए उनका कहना था कि फिल्म वालों ने कैसे मेरी एक्टिवा का नंबर बाइक पर बिना इजाजत के लगाया, बाइक पर लगे एक्टिवा के नंबर से कोई हादसा हो जाता तो कौन पुलिस मुझे ही जिम्मेदार मानती ?’
इंदौर RTO जितेंद्र रघुवंशी के संज्ञान में जब ये मामला आया तो उन्होंने पूरे प्रकरण में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा करना गैर कानूनी है। क्योंकि किसी दूसरी गाड़ी का नंबर कोई दूसरा वाहन मालिक चाहकर भी इस्तेमाल नहीं कर सकता है। भले ही उस गाड़ी के मालिक ने अपनी गाड़ी के नंबर का इस्तेमाल करने के लिए रजामंदी दे दी हो। प्रथम दृष्टया जो भी जानकारी मिली है उसे देखते हुए यही कहा जा सकता है कि एक्टिवा गाड़ी का नंबर बाइक में इस्तेमाल किया गया है, साथ ही साथ इस बाइक को पूरे बाजार में घुमाया भी गया है ऐसे में ये पूरा मामला अपराध की श्रेणी में आता है।