पांच दशकों से डैनी डेन्जोंग्पा अपने अभिनय से लोगों का मनोरंजन करते आए हैं।डैनी ने जब अभिनय शुरू किया था तब उन्होंने कई नकारात्मक किरदार निभाए थे। हाल ही में उन्हें फ़िल्म ऊँचाई में देखा गया था। इस फ़िल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। उनकी अदाकारी को भी लोगों ने बेहद पसंद किया। इस फ़िल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे। लेकिन इस बार डैनी एक बार फिर चर्चा में जरूर है लेकिन उसकी वजह वह नहीं बल्कि उनकी वाइफ है। उनकी पत्नी का नाम गावां डेन्जोंग्पा है। जो अक्सर सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखती है। आज हम गावा के बारे में जानेंगे।
बॉलीवुड में लगभग 200 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रह चूके डैनी अपने अभिनय शैली की वजह से अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। 25 फरवरी को उन्हें 75 साल पूरे हो जाएंगे। डैनी को अक्सर नकारात्मक किरदारों में देखा गया है।इसलिए उन्हें बॉलीवुड के डॉन कि ख्याति प्राप्त है। निजी जीवन में डैनी काफी शांत स्वभाव और उसूलों के पक्के व्यक्ति हैं। उनके बारे में न तो कभी ज्यादा सुना गया है न कभी किसी ने कुछ पढ़ा है। खास तौर पर उनकी पत्नी के बारे में लोग बहुत कम ही जानते हैं। डैनी की पत्नी गवाह डेन्जोंग्पा हाल ही में मीडिया में काफी छाई हुई है। 33 वर्ष पहले गावां से शादी रचाने वाले डैनी ने कभी इस बात का खुलासा नहीं किया कि उनकी पत्नी सिक्किम की रानी है।
एक मीडिया रिपोर्ट मे यह बताया गया कि डैनी की पत्नी गवां सिक्किम की रानी है। वह दिखने में बेहद खूबसूरत है। यदि उनकी तुलना की जाए तो उनके सामने बॉलीवुड अभिनेत्री या भी फीकी नजर आएंगी। डैनी और गावां के दो बच्चे हैं।एक बेटी जिसका नाम पामा डेन्जोंग्पा है और बेटे का नाम रिनजिंग डेन्जोंग्पा है।देखने वाले बताते हैं कि पैमा बिल्कुल अपनी माँ गावां की हूबहू कॉपी है वही बेटा पूरी तरह से डैनी की तरह दिखते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डैनी के बेटे रिनजिंग बहुत जल्द बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। वह एक बहुत अच्छा बांड जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर के साथ शेयर करते हैं। बताया जाता है कि परवीन बॉबी को 4 साल डेट करने के बाद दोनों के बीच आई दूरियों ने डैनी को गावा के साथ शादी रचाने मे मदद की। वहीं एक इंटरव्यू में डैनी ने बताया था कि एक्टर नहीं बल्कि एक सैनिक बनना चाहते थे। लेकिन उनकी माँ ने उन्हें फिल्मों में जाने की सलाह दी जिसकी वजह से वह आज बॉलीवुड में अपनी एक अलग छाप बनाने में कामयाब रहे हैं।