Viral Photos : इस दुनिया में से सांप एक जहरीला जानवर माना जाता है और उसके काटने के बाद आदमी की मृत्यु तक हो सकती है. लेकिन यह जानवर भी अपने छुपने की कई जगह ढूंढ लेते हैं, जिनके बारे में कोई अंदाजा तक नहीं लगा सकता और इसके कारण कई बार गंभीर हादसे भी हो जाते हैं. आज हम आपको एक खतरनाक सांपों के दिलचस्प किस्सा के बारे में बताने जा रहे हैं कि कहां-कहां वे अपने छुपने की जगह ढूंढ़ लेते है.
इन जगहों से निकले खतरनाक सांप
1. कर्नाटक राज्य के मैसूर में 9 अक्टूबर को घर के एक सदस्य के जूते में जहरीला कोबरा मिला. आदमी ने जैसे ही जूते पहनने की कोशिश की उसकी नजर खतरनाक कोबरा पर चली गई. इसके बाद घर वालों ने रेस्क्यू टीम को बुलाया और सांप को डिब्बे में पकड़ कर उसे जंगल में छोड़ा गया. जरा सी भी असावधानी से जूते पहनने पर ये जहरीला कोबरा आदमी को डंस लेता.
2. इसी तरह मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के बरहटा जिले में एक व्यक्ति अपनी बाइक को घर से बाहर निकाल रहा था. अभी बाइक के स्पीड मीटर में कुछ हलचल हुई और उस आदमी की नजर वहां गई. जांच पड़ताल करने के बाद पता चला कि उसमें जहरीली नागिन छुपी बैठी है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. लेकिन बड़ी मशक्कत करने के बाद लोगों ने सही सलामत इस नागिन को स्पीडमीटर से बाहर निकाला.
3. एक ऐसी ही घटना कर्नाटक के शिवमोगा में हुई. यहां पर शादी वाले घर में दो कोबरा मिले. रेस्क्यू टीम ने उन्हें सही सलामत बाहर निकाल भी लिया. लेकिन रेस्क्यू टीम के एक सदस्य ने मजे मजे में एक कोबरा को किस करना चाहा तो कोबरा ने उसके होंठ पर काट लिया. लेकिन समय रहते अस्पताल में इलाज मिल जाने से उसकी जान बच गई.
4. बिहार राज्य के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता जीवेश मिश्रा पर भी कोबरा का आतंक बताया जा रहा है. हर रोज उनके ऑफिस से जहरीले सांप एयर कोबरा निकलते है. इसके डर से उन्होंने अपने घर में ही अपना ऑफिस खोल लिया. लेकिन उन्हें यहां भी चैन नहीं मिल रहा है, क्योंकि उनके घर पर भी सांप और कोबरा पहुंच जाते हैं.
5. कुछ समय पहले यूपी के जालौन के एक पुलिस थाने में जहरीला किंग कोबरा पाया गया था जिससे सभी पुलिसकर्मियों में डर का माहौल पैदा हो गया. प्रभारी निरीक्षक को सूचना मिलने पर उन्होंने सपेरे को बुलाया और सांप को कब्जे में लिया गया. इस दौरान सपेरे को काटने की कोशिश भी सांप ने की लेकिन बड़ी होशियारी से सपेरे ने उसे बोतल में बंद कर लिया.
6. इससे पहले कर्नाटक के मांड्या के मद्दूर इलाके के एक घर में भी दरवाजे के पास जहरीला कोबरा बैठा था. महिला अपने बेटे को लेकर दरवाजे के पास से गुजरी तो बेटे ने कोबरा के ऊपर पैर रख दिया. तुरंत ही कोबरा ने फन फैलाकर बच्चे को डसने की कोशिश की. लेकिन तुरंत ही मां ने सूझबूझ से बच्चे को अपनी तरफ खींच लिया और उसकी जान बच गई.
7. उत्तर प्रदेश के आगरा में भी पांच अलग-अलग जगहों से सांपों को पकड़कर रेस्क्यू किया गया और उन्हें जंगल में छोड़ा गया. पहले मामले में सांप को शास्त्रीपुरम इलाके के एक टूव्हीलर के इंजन से 5 फीट लम्बे रैट स्नेक वाइल्डलाइफ रैपिड रिस्पांस यूनिट ने रेस्क्यू किया.
दूसरे मामले में फतेहपुर सीकरी के पास मछली के जाल में फंसे 5 फुट लंबे कोबरा को बचाया गया. तीसरे मामले में अछनेरा के सकतपुर में टीवी सेट के पीछे से सांप को निकाला गया. इसी प्रकार किरावली और कुबेरपुर से भी सांपो kको बचाया गया.
8. ऐसी ही एक घटना मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में हुई थी जहां राजस्थान के एक किसान ने एक जहरीला सांप पकड़ लिया। दरअसल खेत में काम कर रहे हैं राजू को सांप ने अपने फन में तो पकड़ लिया था और राजू ने तुरंत ही एक उस सांप का फन पकड़ लिया। बाद में ऐसे ही 10 किलोमीटर दूर स्थित एक सांप मित्र के पास चला गया जहां पर उस सांप मित्र ने राजू के हाथ से उससे सांप को छुड़वाया और इस तरह राजू की जान बच गई।
9. काफी सालों से सांप पकड़ने का काम कर रहे सर्प मित्र विनोद तिवाड़ी को भी एक कोबरा सांप ने काट लिया था और वो अपनी जान नही बचा पाए। एक बार कोबरा कांट ले तो जान बचाना मुश्किल हो जाता है। इससे पहले भी विनोद ने काफी कोबरा और जहरीले सांप पकड़े थे लेकिन इस बार वह सही से काम नहीं कर पाया। इस बार भी उन्होंने वार्ड 21 में सांप पकड़ तो लिया था लेकिन बैग में डालते टाइम सांप ने उन्हें कांट लिया और उनकी वही मृत्यु हो गई।