भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा है. इसलिए वह अपने परिवार के साथ पूरा समय बिता रहे हैं. कोहली आगामी वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. लेकिन इस समय वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी और बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन गए है. यहां उन दोनों के साथ उनकी बेटी वामिका भी नजर आ रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने से पहले कोहली ने वृंदावन जाकर प्रेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लिया है. पूरे परिवार के साथ विराट कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा प्रेमानंद जी महाराज के सत्संग सुनते नजर आते हैं. जब वह उनसे मिले तो कोहली को टीम इंडिया का कप्तान बताया गया. लेकिन जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि विराट कोहली ने साल 2021-22 में ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कोहली बांग्लादेश दौरे से लौटने के बाद से ही ब्रेक पर चल रहे हैं. इस समय वह अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं. इससे पहले वाला नया साल का सेलिब्रेशन मनाने के लिए दुबई में अपने परिवार के साथ थे. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज 3 जनवरी से शुरू हो चुकी है और इसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली T20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है.
टीम के पूर्व कप्तान कोहली अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं और श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन इसके बाद 10 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होगी, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे. श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज का अंतिम मुकाबला 7 जनवरी को खेला जाएगा.
Viral Video:
Radhe radhe to Captain Virat Kohli❤️
They still calling him captain 🤗 pic.twitter.com/H0VHXF7RcZ
— Eyed (@meownces) January 5, 2023