विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की हैl दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मिली हार के बाद विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक लंबा पोस्ट शेयर कर टेस्ट कप्तान का पद छोड़ दिया हैl उन्होंने 2014 में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से यह पद संभाला थाl
विराट कोहली ने टेस्ट कप्तान का पद छोड़ते हुए अपने लंबे पोस्ट में लिखा, ”मैंने पिछले 7 सालों में कड़ी मेहनत के साथ टीम को सही दिशा में ले जाने की कोशिश की हैl मैंने अपनी जिम्मेदारी को बहुत ही ईमानदारी के साथ निभाया हैl हर चीज को किसी न किसी स्तर पर रुकना पड़ता है और मेरे लिए भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में, यह अब हैl”
कोहली ने बीसीसीआई को शुक्रिया कहते हुए लिखा, मैं बीसीसीआई को धन्यवाद कहना चाहूंगा, उन्होंने मुझे इतने लंबे समय तक भारतीय टीम का कप्तान बने रहने का मौका दियाl
विराट कोहली के निर्णय का कई बॉलीवुड के कलाकारों ने स्वागत किया हैl इनमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और वरुण धवन शामिल हैl वहीं कई लोग इसपर अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रिया दे रहे हैंl कई लोग उनके निर्णय का स्वागत कर रहे हैं तो कई लोगों ने उनके शानदार कप्तानी पारी की सराहना की हैl वहीं कई लोग सदमे में है और उनके इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का आवाहन भी कर रहे हैंl
https://www.instagram.com/p/CYwIL5BPquC/?utm_source=ig_web_copy_link
विराट कोहली की पोस्ट पर फैंस भी कर रहे हैं कमेंट्स
विराट कोहली की पोस्ट पर एक फैन ने लिखा है, ‘पूरा देश आप पर गर्व करता है बाबाl’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘आप हमेशा हमारे किंग कोहली होंगेl’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘धन्यवाद कप्तान, आप सबसे अच्छे टेस्ट कप्तानों में से एक हैं, अब आपके जीवन का नया दौर शुरू हो रहा हैl’ वहीं कई लोगों ने रोती हुई इमोजी भी शेयर की है और पूछा है, ‘क्यों भाईl’ कई लोगों ने रिस्पेक्ट और लीजेंड जैसे कमेंट भी किए हैंl
बता दें कि विराट टीम इंडिया के लिए अब तक 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैंl इस दौरान उन्होंने 7962 रन बनाए हैंl कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में 27 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैंl उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन हैl
कप्तानी की बात करें तो कोहली ने भारत के लिए 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी कीl इस दौरान भारत का मैच विनिंग पर्सेंट 58.82 रहा हैl टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में 40 मैच जीते हैंl