भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए है. हाल ही में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेली थी और इसके आखिरी मुकाबले में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार 126 रनो की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाकर अपना पहला इंटरनेशनल T20 शतक लगाया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक भी जड़ दिया था. शुभमन गिल की लगातार इस जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने उनकी तारीफ की है. आपको बता दें कि विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्हें इंडिया का ‘फ्यूचर स्टार’ बताया है. अब कोहली की ये इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
कोहली ने गिल को बताया स्टार
आप लोगों को बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा T20 मुकाबला खेला गया था जिसमे गिल ने मात्र 63 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 126 रन की शतकीय पारी खेली थी. यहां तक कि गिल ने मात्र 54 गेंदों में ही अपना शतक भी पूरा कर लिया था. अब शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट के इतिहास में T20 में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके है.
सबसे खास बात ये है कि इसके साथ ही शुभमन गिल T20 फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके है. इसलिए पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने गिल की तारीफ करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था, “सितारा, भविष्य यहाँ है.”
शुभमन गिल ने तोड़ा इनका रिकॉर्ड
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाकर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में नाबाद 126 रन का स्कोर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. गिल से पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने पिछले साल हुए एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों का सामना करते हुए 122 रन बनाए थे.
लेकिन आपको बता दें कि शुभ्मन गिल ने भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के दौरान सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल ने सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा है. सुरेश रैना ने साल 2010 में 23 साल 156 दिन की उम्र में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 रन बनाए थे. अब शुभ्मन गिल ने 23 साल और 146 दिन की उम्र में नाबाद 126 रन का स्कोर बनाया है और इस मामले में पहले नंबर पर आ गए है.
इंडिया ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत
अगर इस मैच के बाद करे तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवाकर 234 रन का विशाल स्कोर बनाया. शुभमन गिल ने अपनी टीम के लिए नाबाद 126 रन की पारी खेली तो राहुल त्रिपाठी ने भी 22 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन बनाते हुए तूफानी बल्लेबाजी की.
दूसरी तरफ 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम केवल 66 रन पर ही ऑल आउट हो गई. इस बार हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए और इनके अलावा अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी ने 2-2 विकेट चटकाए. इस प्रकार भारत ने 168 रन के विशाल अंतर से मुकाबला जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया.