रोहित शेट्टी की ‘पुलिस फोर्स’ में विवेक ओबेरॉय की एंट्री, सिद्धार्थ और शिल्पा के साथ जमेगी जोड़ी

Deepak Pandey
3 Min Read

रोहित शेट्टी की एक्शन सीरिज इंडियन पुलिस फोर्स में एक्टर विवेक ओबेरॉय की एंट्री हो चुकी है। अब विवेक सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के साथ मिलकर दुश्मनों का सामना करने वाले हैं। इस सीरिज में एक्टर एक कॉप का रोल निभाने वाले हैं। खुद एक्टर ने इस बात की जानकारी फैंस को अलग अंदाज में दी है। उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें एक्टर कॉप के अंदाज में काफी हैंडसम लग रहे हैं।Vivek Oberoi joins Rohit Shetty's web show 'Indian Police Force', drops  supercop 1st look

विवेक ओबेरॉय ने इस सीरीज से जुड़ा अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘बेस्ट फोर्स Indian Police Force जॉइन करने के लिए एकदम चार्ज हूं। इसमें मैं एक सुपरकॉप के रोल में नजर आऊंगा। थैंक यू रोहित शेट्टी जो इस रोल के लिए आपने मुझमे विश्वास दिखाया।’ तस्वीर में एक्टर विवेक ओबेरॉय खाकी वर्दी पहने हुए गन से फायर करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही एक्टर इस लुक में काफी हैंडसम भी नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi)

वैसे इसके अलावा शिल्पा शेट्टी ने भी इस सीरीज से नजर आने वाली हैं। अपनी धांसू फोटो शेयर करते हुए लिखा था-, “पहली बार ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर आग लगाने को तैयार। एक्शन किंग रोहित शेट्टी को उनके कॉप यूनिवर्स में जॉइन करने के लिए सुपर थ्रिल्ड हूं।”

गोवा में चल रही है शूटिंग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन पुलिस फोर्स की फिलहाल शूटिंग गोवा में चल रही है। वैसे देखा जाए तो एक्टर की ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग गोवा में ही होती है। अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कहा था, ‘Indian Police Force मेरे लिए बहुत स्पेशल है। मैं इस पर कई साल से काम कर रहा हूं। यह सीरीज सारी सरहदों और भाषा की रुकावटों को पार कर जाएगी और मुझे पूरी दुनिया को यही चीज दिखाने का मौका मिलेगा।Vivek Oberoi joins Rohit Shetty's Indian Police Force, fans react | Web  Series - Hindustan Timesमैं इस सीरीज में सुपरटैलंटेड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। मैंने हमेशा ही एक्शन में एक कदम आगे जाने की कोशिश की है। उम्मीद है कि इस नई ऐक्शन सीरीज के साथ हम नया बेंचमार्क सेट करेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *