रोहित शेट्टी की एक्शन सीरिज इंडियन पुलिस फोर्स में एक्टर विवेक ओबेरॉय की एंट्री हो चुकी है। अब विवेक सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के साथ मिलकर दुश्मनों का सामना करने वाले हैं। इस सीरिज में एक्टर एक कॉप का रोल निभाने वाले हैं। खुद एक्टर ने इस बात की जानकारी फैंस को अलग अंदाज में दी है। उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें एक्टर कॉप के अंदाज में काफी हैंडसम लग रहे हैं।
विवेक ओबेरॉय ने इस सीरीज से जुड़ा अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘बेस्ट फोर्स Indian Police Force जॉइन करने के लिए एकदम चार्ज हूं। इसमें मैं एक सुपरकॉप के रोल में नजर आऊंगा। थैंक यू रोहित शेट्टी जो इस रोल के लिए आपने मुझमे विश्वास दिखाया।’ तस्वीर में एक्टर विवेक ओबेरॉय खाकी वर्दी पहने हुए गन से फायर करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही एक्टर इस लुक में काफी हैंडसम भी नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
वैसे इसके अलावा शिल्पा शेट्टी ने भी इस सीरीज से नजर आने वाली हैं। अपनी धांसू फोटो शेयर करते हुए लिखा था-, “पहली बार ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर आग लगाने को तैयार। एक्शन किंग रोहित शेट्टी को उनके कॉप यूनिवर्स में जॉइन करने के लिए सुपर थ्रिल्ड हूं।”
गोवा में चल रही है शूटिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन पुलिस फोर्स की फिलहाल शूटिंग गोवा में चल रही है। वैसे देखा जाए तो एक्टर की ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग गोवा में ही होती है। अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कहा था, ‘Indian Police Force मेरे लिए बहुत स्पेशल है। मैं इस पर कई साल से काम कर रहा हूं। यह सीरीज सारी सरहदों और भाषा की रुकावटों को पार कर जाएगी और मुझे पूरी दुनिया को यही चीज दिखाने का मौका मिलेगा।मैं इस सीरीज में सुपरटैलंटेड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। मैंने हमेशा ही एक्शन में एक कदम आगे जाने की कोशिश की है। उम्मीद है कि इस नई ऐक्शन सीरीज के साथ हम नया बेंचमार्क सेट करेंगे।