जन्म से ही थी दृष्टिहीन थी,नहीं मानी हार, ब्रेल लिपि में लिखा कुरान

Smina Sumra
3 Min Read

Indore blind student Rabiya Khan: इंदौर के छावनी इलाके में रहने वाली राबिया खान (Indore blind student Rabiya Khan) जन्म से लेकर ही आंखो की रोशनी से महरूम है। उन्होंने इस डिफेक्ट को अपनी कमजोरी नहीं लेकिन अपनी ताकत बनाकर अनोखा काम कर दिखाया। राबिया (Indore’s girl Rabiya Khan) ने वह कारनामा किया जिसे सामान्य इंसान करने में सक्षम नहीं होता। इतना ही नहीं राबिया (Women’s Day 2023 Special) को भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।

राबिया खान (Indore blind student Rabiya Khan) जन्म से ही दृष्टिहीन (दिव्यांग) हैं। राबिया को भी सभी नेत्रहीन बच्चों की तरह पढ़ाई करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ा क्योंकि क्योंकि ब्रेल लिपि काफी कठिन होती है।

राबिया खान ने बताया की कुरान शरीफ केवल अरबी भाषा में ही होती है।‌ राबिया ने अलीगढ़ जाकर पढ़ना सीखा और सीखने के बाद फिर इस तालीम को बढ़ावा देने और अपने जैसे बच्चों को भी ब्रेल लिपि में कुरान (Quran in Arabic Braille) पढ़ाने के लिए उन्होंने एक पाठशाला का संचालन शुरू किया।

राबिया ने एबीपी लाइव को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि हिंदुस्तान में कुरान शरीफ ब्रेल लिपि में मौजूद नहीं थे। उन्होंने साल 2009 में इसकी नींव रखी और सबसे पहले सॉफ्ट कॉपी बनाई। उस बाद उसे कंप्यूटराइज कर उसे प्रिंट कर इंडिया में लांच किया और यह कुरान शरीफ हिंदुस्तान में पहला ब्रेल लिपि वाला कुरान शरीफ (Quran in Arabic Braille) बना।

राबिया खान (Indore’s girl Rabiya Khan) ने पांचवी क्लास तक ब्लाइंड स्कूल में पढ़ाई की और बीएलएलबी ऑनर्स भी इंदौर के देवी अहिल्या विश्व विद्यालय से किया। उन्हें इंदौर स्टेट बार काउंसिल ने सदस्यता भी भेजी है। वर्तमान में राबिया एमएस सोशोलॉजी में कर रही हैं।

परिवार में वे ही अकेली नेत्रहीन थीं और सभी ने हर कदम पर उनका साथ दिया। उनकी (Indore blind student Rabiya Khan) शादी भी हो चुकी है और उनके पति सामान्य हैं और मेडिकल शॉप चलाते है। गौरतलब है कि इंदौर की राबिया खान दृष्टिहीन होने के बावजूद दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई और वो (Indore blind student Rabiya Khan) देश की पहली ऐसी महिला हैं जिन्होंने मुस्लिम धर्म के धार्मिक ग्रंथ कुरान शरीफ को ब्रेल लिपि (Rabiya Khan a blind student has complied the Quran in Arabic Braille) लैंग्वेज में तैयार किया।

राबिया खान (Indore’s girl Rabiya Khan) ने दृष्टिहीन होने के बावजूद सामान्य स्कूल और कॉलेज से तालीम भी हासिल कर दुनिया के निराशाजनक शब्दों को अनसुना कर अपने आपको साबित किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *