आज भी कहीं ना कहीं बच्चन और कपूर फैमिली के बीच पुरानी बातों को लेकर मनमुटाव है। इसकी एक बड़ी वजह मानी जाती है अभिषेक और करिश्मा के रिश्तों का ना हो पाना। इस बात का अभी भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि दोनों परिवारों के बीच रिश्ते क्यों खराब हुए। लेकिन यदि वक्त के पन्नों को पलटा जाए तो ऐसी कई बातें सामने आई जिससे आपको पता चल जाएगा कि अभिषेक और करिश्मा के बीच अलगाव की बड़ी वजह क्या थी ।
बात उस समय की है, जब साल 2008 में मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने अपने परिवार से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर बात की थी।इसके दौरान जया ने संस्कार को लेकर लंबी चौड़ी बात की।जिसके बाद शो के होस्ट में उनसे पूछा ‘क्या इन्हीं संस्कार के कारण ही अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की शादी टूट गई थी?’ होस्ट के सवाल पर जया बच्चन ने लंबी चुप्पी साधने के बाद कहा ‘करिश्मा में कपूर खानदान के जीन्स और खून है। करिश्मा के पिता और मैं काफी अच्छे दोस्त हैं। उनके मेरे पति के साथ भी अच्छे संबंध हैं। ऐसे में हम किसी के परिवारवालों को दोष देना ठीक नहीं होगा।’
इस सवाल के बाद पूछा गया कि ‘क्या ऐसे ही संस्कार वह अपनी होने वाली बहू ऐश्वर्या राय बच्चन में भी देखती हैं?’ तो इस पर उन्होंने कहा ‘हां… तभी मैं चाहती थीं कि मेरा बेटा उनसे शादी करे। मैं एक ऐसी लड़की से उसकी शादी करना चाहती थी, जिसमें घर संभालने की परंपरा और संस्कार हो।’
मतलब संस्कार वो शब्द था जिस पर जया बच्चन ने काफी जो दिया। वहीं पुरानी खबरों की मानें तो अभिषेक और करिश्मा की सगाई हो जाने के बाद जब जूनियर बी की फिल्में बॉलीवुड में कुछ खास नहीं कर पाई तो करिश्मा की मां बबीता को चिंता सताने लगी। सूत्रों की माने तो बबीता ने बच्चन फैमिली के सामने कुछ ऐसी शर्त रख दी जिसे मानना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था। बबीता की ये मांग थी कि बिग बी अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा अपने बेटे अभिषेक को ट्रांसफर करें ताकि करिश्मा को फाइनेंशियली किसी तरह की परेशानी ना उठानी पड़े । जिसके बाद बच्चन परिवार ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया। परिवार के इनकार करने के बाद अभिषेक ने भी करिश्मा से अपना रिश्ता खत्म कर लिया।
वैसे भी परिवार ऐसी लड़की को बिल्कुल भी अपने घर की बहू नहीं बनाना चाहेगा, जो आने से पहले ही घर को बांटने की बातें करें। आज के समय में माता-पिता बेटे की शादी से पहले ही उसकी आने वाली जिंदगी का सोचकर चलते हैं, ताकि उसके दांपत्य जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी न हों। लेकिन यदि कोई बेटी की मां होने वाले समधी या समधन से भविष्य को लेकर सवाल जवाब खड़े करने लगे तो रिश्तों का अंजाम वही होता है जो करिश्मा और अभिषेक के रिश्तों का हुआ।