क्या इस वजह से सुष्मिता ने राेहमन से अलग रहने का लिया निर्णय? कहा – खुश रहने के लिए…

Shilpi Soni
2 Min Read

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) के साथ अपना रिश्ता ख़तम कर लिया है। इससे पहले भी कई बार सुष्मिता और रोहमन के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं हैं। लेकिन हर बार दोनों ने इन खबरों को अफवाह का नाम दे दिया। हालांकि इस बार ब्रेकअप की पुष्टि स्वयं अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने की है। खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ता टूटने की वजह पर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं।

पोस्ट में क्या लिखा था?

सुष्मिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की। इस पोस्ट में उन्होंने पिंक कलर का आउटफिट पहना हुआ है। वह कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रही हैं। तस्वीर साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, ‘जीवित रहने के लिए जोखिम उठाना पड़ता है…खुश रहने के लिए रिस्क लेना पड़ता हैं। इसके लिए काफी हिम्मत चाहिए होती है। आप लोगों में हिम्मत है, मेरा विश्वास कीजिए, हम सब कर सकते हैं। कोई आपको अदरवाइस न ले…

https://www.instagram.com/p/CX6JS0wP_uo/?utm_source=ig_web_copy_link

पहले किया था ये पोस्ट

आपको बता दें, अभिनेत्री ने गुरुवार को अपने ब्रेकअप की घोषणा करते हुए बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ एक सेल्फी शेयर की थी और लिखा था, ‘हमने दोस्त के रूप में नई शुरुआत की है, हम बा दोस्त बने रहेंगे !! रिश्ता लंबा हो गया… प्यार बना रहता है !! मीडिया में सुष्मिता और रोहमन के अलग होने की अटकलें तब शुरू हुईं थी जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था।

https://www.instagram.com/p/CX0v-ZHNna1/?utm_source=ig_web_copy_link

ब्रेकअप के बाद बोले रोहमन शॉल

रोहमन ने सुष्मिता से अलग होने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिस पर एक फैन ने कमेंट किया- भूलना मत जो उन्होंने तुम्हारे लिए किया है। इसका जवाब देते हुए रोहमन ने लिखा- मैं कभी नहीं भूल सकता, वो मेरा परिवार है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *