आसान नहीं था Jr. NTR के लिए RRR का भीम बनना, एक सीन के लिए 65 रातें जागे, जंगलों में लगाई दौड़

Ranjana Pandey
4 Min Read

निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म RRR के लिए सिनेमा प्रेमियों को बहुत इंतजार करना पड़ा. अच्छी बात ये है कि सिनेमा प्रेमियों और फिल्म की पूरी टीम को इस सब्र का बेहद मीठा फल मिल रहा है. साउथ सुपर स्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण की इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. हालांकि फिल्म की कामयाबी के पीछे निर्देशक और अभिनेताओं की जी तोड़ मेहनत का बहुत बड़ा योगदान रहा है.

फिल्म के लिए की खूब मेहनत

राजमौली की फिल्मों को बड़े बजट के लिए जाना जाता है. वह अपनी फिल्मों पर कइस तरह से पैसा बहाते हैं इसकी झलक हम बाहुबली में देख चुके हैं लेकिन एक सच ये भी है कि राजमौली की फिल्में सिर्फ पैसा बहाने के लिए ही नहीं बल्कि पसीना बहाने के लिए भी जानी जाती हैं. ऐसी ही जी तोड़ मेहनत उनकी इस फिल्म में भी देखने को मिली है. इस फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए दोनों सुपरस्टार्स ने खूब मेहनत की है.  इस संबंध में हाल ही में जूनियर एनटीआर ने Film Companion को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि इस फिल्म में उनके लिए अपने किरदार भीम को निभाना आसान नहीं था. अपने इस किरदार के साथ पूरा न्याय करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी.

65 रातों तक की शूटिंग

इस इंटरव्यू के दौरान जूनियर एनटीआर ने फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताते हुए अपने किरदार भीम के बारे में काफी कुछ बताया. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में भीम का किरदार निभाना इतना मुश्किल था कि उन्हें कई रातों की नींद कुर्बान करनी पड़ी. उन्होने बताया कि इस फिल्म के इंटरवल से पहले एक खास सीन फिल्माया जाना था जिसके लिए उन्होंने करीब 65 रातों तक शूटिंग की थी.

जंगलों में खूब दौड़ लगाई

बल्गेरिया और वहां के जंगलों में भी इस फिल्म की काफी शूटिंग हुई है. इस दौरान फिल्म के निर्देशक राजामौली ने इन जंगलों में जूनियर एनटीआर की खूब दौड़ लगवाई. फिल्म के एक सीन में जब जूनियर एनटीआर ने शेर के साथ एक खास सीन फिल्माया तो उसके लिए उन्हें खूब पसीना बहाना पड़ा. फिल्म को बेहतर बनाने और भीम के किरदार के साथ न्याय करने में राजामौली और जूनियर एनटीआर ने जरा सी भी लापरवाही नहीं दिखाई. दोनों ने इसके लिए खूब पसीना बहाया.यह भी सच है कि इस सीन को खास बनाने में वीएफएक्स की मदद ली गई लेकिन इसे रीयल दिखाने के लिए निर्देशक और अभिनेताओं ने काफी मेहनत की है.

 

 

मेहनत लाई रंग

इतनी मेहनत करने के बावजूद जूनियर एनटीआर ने इस फिल्म को रिलीज से मात्र कुछ घंटों पहले ही देखा क्योंकि एसएस राजामौली इससे पहले फिल्म से उन्हें मना किया था. ये राजामौली के काम करने के खास तरीके का एक हिस्सा है. वह फिल्म की रिलीज से पहले किसी भी टीम मेम्बर को इसीलिए फिल्म नहीं देखने देते कि जिससे फिल्म से जुड़ी जानकारियां बाहर न लीक हो सकें. फिल्म के लिए की गई मेहनत अब रंग ला रही और फिल्म बेहद अच्छा कारोबार कर रही है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *