बॉलीवुड इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन और बच्चन परिवार का एक अनोखा दबदबा है यहां तक कि यह सभी तीज त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। देखा जाए तो अब होली का त्यौहार आ रहा है, लेकिन इंटरनेट पर पिछले साल की होली की कुछ तस्वीरें बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आप देख सकते हैं कि पिछले साल की तस्वीरों में बच्चन परिवार होलिका दहन करने से पहले पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि तस्वीर में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या भी होली का त्योहार मनाती हुई दिख रही है।
बच्चन परिवार कर रहा सादगी और पारिवारिक ढंग से होली की पूजा
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बच्चन परिवार कितनी सादगी और पारिवारिक ढंग से होली की पूजा करते हुए दिख रहे हैं। यहां तक कि बच्चन परिवार की इस सादगी को ही लोग बेहद पसंद करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि होलिका दहन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हुई दिख रही है।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पूजा होने के बाद जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन को गुलाल से टीका लगाया है और फिर अपने बेटे और अपनी पोती आराध्या को गुलाल लगाकर होली का त्यौहार मनाया है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि बच्चन परिवार हर साल होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से और पारिवारिक तरीके से मनाना पसंद करते हैं यहां तक कि होली के त्योहार की तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी के साथ किस तरह होली खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं।
ऐसे देखा जाए तो अमिताभ बच्चन को होली का त्योहार बेहद पसंद है। यहां तक कि वह होली का त्योहार बिल्कुल मदमस्त होकर मनाते हुए भी नजर आते हैं। यह कहना आम बात होगी कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसा कोई भी सेलिब्रिटी नहीं है, जिन्हें होली खेलना पसंद ना हो।