संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा का प्रीलिम्स एग्जाम रविवार को हुआ, जिसमें लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया। वैसे तो हर बार UPSC की परीक्षा खास रहती है, लेकिन इस बार एक सवाल बड़ा दिलचस्प आया था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। इस सवाल को लेकर एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक ने एक पोस्ट भी की थी, जो वायरल हो गई।
क्या था सवाल?
UPSC CSE के GS पेपर-1 में एक सवाल आया, जिसमें पूछा गया- ‘कभी-कभी समाचारों में उल्लिखित ‘गुच्छी’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए’।
1- ये एक फंगस है।
2- ये कुछ हिमालयी वन क्षेत्रों में उगती है।
3- उत्तर-पूर्वी भारत के हिमालय की तलहटी में इसकी वाणिज्यिक रूप से खेती की जाती है।
उत्तर के विकल्प-
(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) 1 और 2
(d) 2 और 3
क्या थी रुबीना की पोस्ट?
परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों ने जब इसका जवाब खोजना शुरू किया, तो उनको रुबीना दिलैक की एक पोस्ट दिख गई, जो 28 जून 2020 की है। उन्होंने उस वक्त एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो गुच्छी खाती नजर आती हैं। उसके साथ ही उन्होंने लिखा कि सबसे दुर्लभ और सबसे स्वादिष्ट गुच्छी मशरूम………सबसे महंगा मशरूम और ये केवल हिमालय में पाए जाते हैं।
मीम्स की आ गई बाढ़
UPSC के प्रश्न पत्र के साथ लोग रुबीना की पोस्ट शेयर कर रहे हैं। एक शख्स ने दोनों फोटो का कोलाज पोस्ट करते हुए लिखा कि रील्स देखो और IAS बनो। वहीं दूसरे शख्स ने लिखा कि UPSC भी हिंट दे रहा कि तुम लोग अब इंस्टाग्राम रील्स देखनी शुरू कर दो। एक अन्य यूजर ने लिखा कि घर वाले कहते थे कि दिनभर रील्स देख कर परीक्षा ना पास कर पाएगा, उनको जवाब देने का वक्त अब आ गया है।
‘See the reel on Instagram and become an IAS’, a question from UPSC, posted by Rubina Dilaik. upsc 2022 Gucchi Mushroom Rubina Dilik Questions On Post https://t.co/GUVUtaMTBy
— The Google (@thegoogle93) June 6, 2022
क्या है सही जवाब?
प्रश्न पत्र में तीन कथन दिए हुए हैं, जिसमें बताना है कि कौन-कौन सा कथन सही है। इसमें पहली बात तो ये कि गुच्छी मशरूम है और मशरूम को फंगस माना जाता है। ऐसे में पहला कथन सही होगा। वहीं दूसरा कथन है कि ये कुछ हिमालयी वन क्षेत्रों में उगती है, तो ये भी सही बात है। ऐसे में दूसरा कथन भी सही होगा। वहीं तीसरा कथन है कि इसकी वाणिज्यिक रूप से खेती होती है, जोकि गलत है। ये अपने आप हिमालय में उगती है। ऐसे में (C) 1 और 2, सही जवाब होगा।